हैदराबाद: आइकिया स्टोर के रेस्टोरेंट में वेज बिरयानी में मिला कीड़ा, लगा इतना रुपये जुर्माना

अबीद मुहम्मद नाम के इस व्यक्ति ने ट्विटर पर अपनी शिकायत करते हुए लिखा कि 'आईकिया हैदराबाद' मुझे आज वेज बिरयानी में कीड़ा मिला है. यह बहुत गलत बात है. इसमें हैदराबाद पुलिस, उद्योग और वाणिज्य मंत्री, नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटीआर, आईकिया हैदराबाद, को टैग किया.

Photo Credit: Twitter

हैदराबाद: हाल ही में यहां खुला आईकिया स्टोर अपने खाने की गुन्न्वात्ता के कारण विवादों में आ गया है. एक व्यक्ति ने आईकिया की बिरयानी में कीड़ा मिलने का आरोप लगाया. अबीद मुहम्मद नाम के इस व्यक्ति ने ट्विटर पर अपनी शिकायत करते हुए लिखा कि 'आईकिया हैदराबाद' मुझे आज वेज बिरयानी में कीड़ा मिला है. यह बहुत गलत बात है. इसमें हैदराबाद पुलिस, उद्योग और वाणिज्य मंत्री, नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटीआर, आईकिया हैदराबाद, को टैग किया. इसी के साथ अबीद ने उनको दिए गए खाने की फोटो भी अपलोड की जिसमें कीड़ा दिख रहा है. इसके साथ उन्होंने बिल की भी फोटो ट्वीटर पर शेयर की. ग्राहक ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई.

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जीएचएमसी ने आईकिया की रसोई और फूड कोर्ट की जांच की. इस जांच में अधिकारियों ने द्वारा कुछ अनिमितताएं पाई गई, जिसके बाद हैदराबाद नगर निगम ने आईकिया कंपनी को नोटिस जारी किया है.

जांच अधिकारी द्वारा मीडिया को बताया गया कि स्टोर चालकों को 50 माइक्रोन्स से कम की प्लास्टिक का उपयोग करते हुए पाया गया. आईकिया स्टोर पर शुष्क और गीले अपशिष्टों को अलग करने और प्लास्टिक कवर के इस्तेमाल में नियमों का कथित रुप से उल्लंघन करने को लेकर 11500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

निगम के अधिकारी ने बताया कि, ‘‘आईकिया प्रतिनिधियों ने कहा कि वे अपनी रसोई में खाना नहीं तैयार करते हैं और वे नागपुर के एक स्नैक विनिर्माता से अधपक्का और फ्रोजन फूड मंगाते हैं.’’ जिसके बाद आईकिया और स्नैक कंपनी दोनों को नोटिस जारी किए गए हैं और उससे तैयार खाने एवं उसमें इस्तेमाल किए गए अवयवों का ब्योरा 7 दिन में उपलब्ध कराने को कहा गया है.

आईकिया ने ग्राहक से मांगी माफ़ी

बिरयानी में कीड़े मिलने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव’ करार देते हुए आईकिया ग्राहक से माफ़ी मांगी और कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है और सुधार के कदम उठाएगा. आईकिया ने कहा कि खाने की गुन्न्वता और ग्राहकों के स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा.

Share Now

\