हैदराबाद: सरकारी अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला, सर्जरी के दौरान महिला के पेट में कैंची छोड़ने वाले डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर(Photo Credit: Pixabay)

हैदराबाद: डॉक्टरों (Doctors) को भगवान का दर्जा दिया गया है जो जिंदगी और मौत से जंग लड़ते मरीजों (Patients) का इलाज (Treatment) करके उन्हें एक नई जिंदगी देते हैं. ऐसे में डॉक्टरों की जरा सी लापरवाही (Negligence) मरीज की जान को खतरे में भी डाल सकती है. हालांकि डॉक्टरों की लापरवाही के कई मामले आए दिन सुनने को मिलते हैं. हैदराबाद से भी डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. शहर के एक सरकारी अस्पताल (Government Hospital) के डॉक्टरों की एक टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दरअसल, इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि इस सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने पिछले साल सर्जरी के दौरान उसकी पत्नी के पेट में एक कैंची छोड़ दी थी, लेकिन डॉक्टरों की इस बड़ी लापरवाही का खुलासा शुक्रवार को तब हुआ जब उस व्यक्ति की पत्नी के पेट में अचानक दर्द होने लगा.

बताया जा रहा है कि 33 वर्षीय पीड़ित महिला पेट में दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल गई और उसने इस दर्द की वजह जानने के लिए एक्स-रे कराया. एक्स-रे की रिपोर्ट में महिला के पेट में डॉक्टरों द्वारा कैंची छोड़े जाने की इस लापरवाही का खुलासा हुआ.  यह भी पढ़ें: ऑपरेशन के दौरान मरीज 3 घंटे तक करता रहा हनुमान चालीसा का पाठ, डॉक्टरों ने निकाला ब्रेन ट्यूमर

गौरतलब है कि व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर उसे नुकसान पहुंचाने के आरोप में अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

(भाषा इनपुट के साथ)