GHMC Election Results 2020: हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव में BJP की बढ़त से नेताओं के साथ कार्यकर्ता खुश, पार्टी ऑफिस के बाहर जश्न, देखें तस्वीर

हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में बीजेपी की बढ़त से नेताओं के साथ कार्यकर्ता खुश

बीजेपी के नेता ख़ुशी मनाते हुए (Photo Credits ANI)

GHMC Election Results 2020: हैदराबाद में एक दिसंबर को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनाव के बाद आज सुबह से ही वोटों की गिनती जारी हैं. फिलहाल वोटों की गिनती अभी भी जरी हैं. लेकिन चुनाव परिणाम के नतीजों को देखकर बीजेपी में खासा  ख़ुशी देखी जा रही हैं. चुनाव परिणाम के अंतिम रिजल्ट आने से पहले ही बीजेपी के नेताओं के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी ख़ुशी देखी जा रही हैं. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 2016 में जहां सिर्फ 4 सीटें मिली थी. वही ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के चुनाव में बीजेपी उससे कई गुना वोटों की गिनती में आगे चल रही हैं.

वहीं  बीजेपी की जीत को लेकर  बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव  ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को ‘‘नैतिक जीत’’ बताया है. उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि भगवा पार्टी तेलंगाना में टीआरएस की ‘‘एकमात्र विकल्प’’ के रूप में उभरी है. यह भी पढ़े: GHMC Election Results 2020: हैदराबाद में BJP की बढ़त से गदगद नेता बोले- जनता चाहती है बदलाव

फिलहाल वोटों की गिनती अभी भी जरी हैं.  ताजा रूझानों के मुताबिक राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) 60 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है, या आगे चल रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी  43 सीटें और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम 42 सीटें जीत चुकी है या उन पर बढ़त बनाए हुए है. फिलहाल अंतिम परिणाम अभी आने बाकी हैं. क्योंकि वोटों की गिनती अभी भी चल रही हैं.

Share Now

\