VIDEO: हैदराबाद में ATM से निकले लगे ज्यादा पैसे, लोगों की उमड़ी भीड़, पुलिस ने बंद कराई मशीन

Hyderabad ATM Glitch: हैदराबाद के याकुतपुरा इलाके (Yakutpura ATM Extra Cash)  में शनिवार रात को कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. यहां एक एटीएम मशीन से तय रकम से ज्यादा पैसे निकलने लगे, और फिर देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई.

मामला याकुतपुरा के मोइनबाग इलाके में अनमोल होटल के पास स्थित एक एटीएम का है. रात के वक्त दो स्थानीय लोगों ने मशीन में 3000 रुपये निकालने के लिए डाले, लेकिन उन्हें 4000 रुपये मिल गए. जब उन्होंने अपने मोबाइल पर बैंक का मैसेज चेक किया तो उसमें सिर्फ 3000 रुपये ही कटे थे.

इसके बाद जो भी वहां मौजूद था, उसने खुद भी पैसे निकाल कर देखने की कोशिश की, और उन्हें भी ज्यादा पैसे मिलते रहे. एक व्यक्ति ने बताया कि उसने 1500 रुपये निकाले थे लेकिन मशीन ने उसे 1800 रुपये दे दिए.

जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला, वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और हर कोई मौके का फायदा उठाने की कोशिश करने लगा. हालांकि, एक जागरूक स्थानीय निवासी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ को हटाया और एटीएम का शटर बंद कर उसे लॉक कर दिया. इसके बाद बैंक अधिकारियों को भी जानकारी दी गई. बैंक अधिकारियों ने बताया कि मशीन में तकनीकी खराबी के चलते यह समस्या आई थी.

रात में ही बैंक की टीम ने मशीन की जांच की और गड़बड़ी को ठीक किया. पुलिस ने किसी भी दोबारा भीड़ जमा न हो, इसके लिए वहां एक पुलिस पिकेट भी तैनात कर दिया.

इस तरह की घटनाएं जहां एक ओर लोगों के लिए मौके की तरह लगती हैं, वहीं यह कानूनी रूप से गलत भी है. अगर बैंक की गलती से किसी को ज्यादा पैसे मिलते हैं और वह उन्हें वापस नहीं करता, तो उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.