हैदराबाद: नौकरी से निकाले जाने के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपर युवती ने हॉस्टल में की आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

हैदराबाद: सॉफ्टवेयर फर्म में काम करने वाली एक 24 वर्षीय युवती ने बुधवार को अपने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली. मृतका गचीबोवली के हॉस्टल में रह रही थी. पी. हरिणी पिछले दो सालों से सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में गचीबोवली में गोल्डन हिल्स कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम कर रही थीं. ख़बरों के मुताबिक युवती का जॉब कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होनेवाला था, जिसकी वजह से उन्हें नवंबर के आखिर में नौकरी छोड़नी पड़ती. फ्यूचर में जॉब न मिलने के डर से  उसने अपने हॉस्टल के कमरे के लगे पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. ख़बरों के मुताबिक युवती को कंपनी ने जॉब छोड़ने का नोटिस भी दे दिया था. जिसमें लिखा था कि 30 नवंबर उसके जॉब की आखिरी तारीख होगी.

युवती तेलंगाना के महबूबनगर जिले की रहने वाली थी, जॉब छोड़ने का लेटर मिलने के बाद उदास रहने लगी थी. जब वो अपने हॉस्टल के कमरे में अकेली थी, उस दौरान उसने ये बड़ा कदम उठाया.  हरिणी उन कुछ कर्मचारियों में शामिल थीं, जिन्हें नोटिस जारी किया था. पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है.

देखें ट्वीट:

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: 42 वर्षीय पुलिस इंस्पेक्टर ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, जांच जारी

तेलंगाना के महबूबनगर शहर में जगदम्बा कॉलोनी की रहने वाले हरिणी ने बी.टेक की डिग्री ली थी. वह नौकरी के लिए करीब ढाई साल पहले हैदराबाद आई थी और हॉस्टल में रह रही थी. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि हरिणी ने जॉब से निकाले जाने के डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली.