हैदराबाद: फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, हादसे में एक की मौत, 3 घायल, देखें हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो
फ्लाईओवर से गिरी अनियंत्रित कार (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद (Hyderabad) के रायदुर्गम इलाके में स्थित एक फ्लाईओवर (Flyover) के पास शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक कार फ्लाईओवर (Cal Falls from Flyover) से नीचे गिर गई. जानकारी के अनुसार, बायोडायवर्सिटी जंक्शन (Biodiversity Junction) के पास स्थित फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार फ्लाईओवर की रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे नीचे वाली सड़क पर आ गिरी. इस हादसे (Car Accident) में एक राहगीर की मौत हो गई है, जबकि कार ड्राइवर समेत तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए पास ही के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना पर दुख जताते हुए ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर ने मृत महिला के परिजनों को पांच लाख रूपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं. बता दें कि इस हादसे के बाद बायोडायवर्सिटी जंक्शन फ्लाईओवर को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा: ऑटो रिक्शा और बस में भिड़ंत, 12 लोगों की मौत, 20 लोग हुए घायल

देखें हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो-

गौरतलब है कि इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग यहां-वहां भागने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वाहन की रफ्तार काफी तेज थी. तेज रफ्तार होने की वजह से वाहन चालक अपना नियंत्रण को बैठा और कार फ्लाईओवर से नीचे सड़क पर आ गिरी.