मध्य प्रदेश के भोपाल की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तलाक की अर्जी दी है, क्योंकि जिस गोवा में हनीमून मनाने के सपने वो देख रही थीं, वहां उसके पति ने अयोध्या ले जाकर उन सपनों को तोड़ दिया. ये शिकायत महिला ने फैमिली कोर्ट में दायर की है, जहां पर उनकी काउंसलिंग भी हो रही है. काउंसलर शैल अवस्थी के मुताबिक दोनों की शादी पिछले साल अगस्त में हुई थी.
पति आईटी इंजीनियर हैं और पत्नी ने विदेश घूमने की इच्छा जताई, लेकिन वो किसी धार्मिक स्थल पर जाने की जिद कर रहे थे क्योंकि उनके माता-पिता मंदिर दर्शन करना चाहते थे. आखिर में दोनों गोवा जाने पर राजी हुए, लेकिन महिला का आरोप है कि यात्रा के एक दिन पहले पति ने बताया कि वो अपनी मां की इच्छा के अनुसार अयोध्या और वाराणसी जा रहे हैं. परिवार सहित वे अयोध्या पहुंचे यहां उन्होंने राम मंदिर में दर्शन किए. भले ही यात्रा पूरी हुई, लेकिन वापसी पर उनका झगड़ा इतना बढ़ गया कि महिला ने तलाक लेने का फैसला ले लिया. ये भी पढ़ें- SC On Divorce: शादी के बाद सेटल होने में समय लगता है, सिर्फ 40 दिन बाद तलाक लेकर पति-पत्नी अलग नहीं हो सकते: सुप्रीम कोर्ट
She was set for Goa honeymoon, husband said Ayodhya it is, she filed for divorce#Goa #Ayodhya #Bhopal #Divorce https://t.co/YJ9QMT2fzA
— IndiaToday (@IndiaToday) January 25, 2024
अवस्थी के मुताबिक महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उनके पति ने "उनका भरोसा तोड़ा" और "अपने बड़े परिवार को उनसे ज्यादा प्राथमिकता दी." फिलहाल इस जोड़े की काउंसलिंग चल रही है और देखना होगा कि क्या तलाक से बचा जा सकता है या ये सिर्फ रिश्ते की दरार की शुरुआत है.