Human Trafficking Cases: एनआईए ने मानव तस्करी मामले में बंगाल में छापेमारी की
मानव तस्करी पर राष्ट्रव्यापी जांच को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के गाईघाटा में राज्य खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक कार्यालय पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया.
कोलकाता, 5 जनवरी : मानव तस्करी पर राष्ट्रव्यापी जांच को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के गाईघाटा में राज्य खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक कार्यालय पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया. सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारी पिछले साल नवंबर में गाईघाटा इलाके से केंद्रीय एजेंसी द्वारा की गई एक गिरफ्तारी की फॉलोअप कार्रवाई थी.
8 नवंबर को एनआईए ने विकास हलदर को मानव तस्करी के मामले में गाईघाटा के आनंदपुर इलाके में उसके किराए के आवास से गिरफ्तार किया था. एनआईए ने हलदर के आवास से दस्तावेज भी जब्त किए थे. एनआईए की जांच में खुलासा हुआ कि हलदर जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ गाईघाटा के किराये के मकान में रहता था, वास्तव में बांग्लादेश के निवासी हैं. यह भी पढ़ें : Telangana Road Accident: तेलंगाना में वैन ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, तीन की मौत, स्थानीय लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन
एनआईए ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक स्थानीय व्यवसायी के आवास पर भी छापा मारा, जहां से दस्तावेज बरामद हुए. सूत्रों ने कहा कि राज्य खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में एनआईए की छापेमारी संभव है कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों से जुड़ी हुई है. शुक्रवार को ईडी और सीएएफपी की टीम ने जब संदेशखाली इलाके में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के आवास पर छापेमारी करने का प्रयास किया था. तब स्थानीय लोगों ने टीम पर हमला किया था.