Shambhu Border Farmers Protest: हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जोर पकड़ता जा रहा है. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने वाले किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि प्रदर्शन कर रहे किसानों में से एक के पास पिस्तौल देखी गई.
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हम शांति से दिल्ली जाना चाहते हैं. केंद्र सरकार को हमारी मांगें स्वीकार करनी चाहिए या फिर हमें दिल्ली में प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाए.
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
#WATCH | Police use tear gas to disperse protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu Border.
The farmers have announced to march towards the National Capital-Delhi over their various demands. pic.twitter.com/CMon3JDg3I
— ANI (@ANI) December 6, 2024
प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेड्स हटाने की कोशिश की
#WATCH | Protesting farmers remove the barricades as they try to cross over the Haryana-Punjab Shambhu border. pic.twitter.com/QJdpsfYKCj
— ANI (@ANI) December 6, 2024
शंभू बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात
#WATCH | Farmers protesting over various demands have been stopped at the Shambhu border from heading towards Delhi
Heavy police presence at the Shambhu border pic.twitter.com/G4CNr6locb
— ANI (@ANI) December 6, 2024
"प्रदर्शन कर रहे किसानों में से एक के पास पिस्तौल थी"
Shambhu border: A group of farmers march to Delhi from their protest site at the Shambhu border on the Punjab and Haryana border.
Security personnel says, "One of the farmers protesting had a pistol" pic.twitter.com/EmpfrNU7ww
— IANS (@ians_india) December 6, 2024
इंटरनेट सेवाएं बंद, स्थिति तनावपूर्ण
प्रदर्शन के कारण अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. किसान इस पर भी नाराजगी जता रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसान नेताओं का कहना है कि सरकार ने उनके लिए बातचीत के रास्ते बंद कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कांग ने कहा, "दिल्ली में प्रदर्शन करना किसानों का कानूनी और संवैधानिक अधिकार है. भाजपा सरकार को उन्हें रोकना नहीं चाहिए."
शंभु बॉर्डर पर स्थिति लगातार गर्म है. किसान बैरिकेड्स हटाने पर अड़े हैं, वहीं पुलिस उन्हें रोकने में जुटी है. सरकार और किसानों के बीच कोई समझौता नहीं हो सका है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.