Rajasthan: राजस्थान को बम से दहलाने की कोशिश? डूंगरपुर में दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में जिलेटिन की छड़ें बरामद

उदयपुर, 16 नवंबर: राजस्थान में उदयपुर-अहमदाबाद रेल पटरी पर विस्फोट के दो दिन बाद डूंगरपुर जिले में दो अलग-अलग स्थानों से 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें मिलीं हैं. यह जानकारी पुलिस ने दी. बेटी बनी 'जासूस', कॉल रिकॉर्डिंग से पता लगाया कौन है पिता का कातिल, मां ही निकली हत्यारी

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सात बोरों में जिलेटिन की 185 किलोग्राम छड़ें मिलीं थी. पुलिस ने बताया कि वहीं बुधवार को 200 मीटर की दूरी पर पॉलीथिन बैग में लगभग 40 किलोग्राम छड़ें और मिलीं.

पुलिस ने बताया कि पानी में पॉलीथिन के बैग के बारे में पुलिस को सूचना एक स्थानीय महिला ने दी थी. पुलिस उपाधीक्षक (आसपुर) कमल कुमार ने बताया कि आज जो छड़ें मिली हैं उन पर राजस्थान एक्सप्लोसिव एंड केमिकल फैक्ट्री, धौलपुर की ब्रांडिंग है.

पुलिस के अनुसार, इससे पहले खदानों में विस्फोट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली छड़ें मंगलवार दोपहर में बरामद की गईं थीं. पुलिस के अनुसार जिस स्थान पर ये छड़ें मिलीं, वह उस ओड़ा पुल से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित है, जहां शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को विस्फोट हुआ था.

हालांकि, पुलिस ने कहा कि पुल के नीचे से बरामद जिलेटिन छड़ों का उस विस्फोट से कोई संबंध नहीं प्रतीत होता, क्योंकि इनका निर्माण रविवार को विस्फोट स्थल (रेलवे ट्रैक) पर मिली सामग्री से अलग है, फिर भी मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है.

उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने बुधवार को ‘पीटीआई-’ को बताया कि डूंगरपुर जिले में मंगलवार को जिलेटिन की छड़ें बरामद की गईं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)