Weather Forecast Tomorrow: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में आज जमकर बारिश हुई. इस दौरान जगह-जगह जलभराव की स्थिती देखने को मिली. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 24 अगस्त के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी कर दिया है. आईएमडी के मुताबिक, 23 से 26 अगस्त के दौरान गुजरात, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में, 23 से 25 अगस्त के दौरान पूर्व मध्य भारत व पश्चिम बंगाल में और 24 से 26 अगस्त के दौरान त्रिपुरा, मिजोरम, असम और मेघालय में भारी वर्षा होने की संभावना है.
दरअसल, महाराष्ट्र तट से दूर पूर्वी मध्य अरब सागर पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. आज शाम तक इसके कमजोर होने की संभावना है. कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों और उससे सटे पूर्वोत्तर झारखंड पर बना हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढें: Delhi Heavy Rain: दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश, ‘येलो अलर्ट’ जारी
कैसा रहेगा कल का मौसम?
(ii) Very heavy to extremely heavy rainfall over Gujarat state, Maharashtra, Madhya Pradesh during 23rd-26th, Eastcentral India and Gangetic west Bengal during 23rd-25th and Tripura, Mizoram, Assam and Meghalaya during 24th-26thAugust. pic.twitter.com/oOlQQJVXcb
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 23, 2024
वहीं, मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 24 अगस्त, गुरुवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश के आसार हैं.