How Earthquakes Trigger Tsunamis: भूकंप और सुनामी का रिश्ता, जानें कैसे कांपती धरती समंदर में लाती है विनाशकारी तूफान

समुद्र के नीचे आने वाले शक्तिशाली भूकंप से जब समुद्र का तल अचानक ऊपर-नीचे होता है, तो पानी में ऊर्जा की विशाल लहरें पैदा होती हैं. यही लहरें सुनामी कहलाती हैं, जो गहरे समुद्र में तेज गति से चलती हैं और किनारे पर पहुंचकर विनाशकारी रूप से ऊंची हो जाती हैं. यह प्रक्रिया धरती की टेक्टोनिक प्लेट्स के खिसकने के कारण होती है.

हम सबने भूकंप और सुनामी के बारे में सुना है. हमें पता है कि ये दोनों बहुत विनाशकारी प्राकृतिक आपदाएं हैं. पर क्या आपने कभी सोचा है कि जमीन पर आने वाले भूकंप से विशाल समंदर में तूफ़ान कैसे आ जाता है? आखिर कैसे धरती के कांपने से समंदर में जानलेवा लहरें उठने लगती हैं?

सबसे पहले यह जानना ज़रूरी है कि भूकंप आता कैसे है. हमारी पृथ्वी की ऊपरी सतह कई बड़े-बड़े टुकड़ों से मिलकर बनी है, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं. आप इन्हें किसी पहेली (puzzle) के विशाल टुकड़ों की तरह समझ सकते हैं, जिन पर हमारे महाद्वीप और महासागर टिके हुए हैं.

ये प्लेट्स लगातार बहुत धीरे-धीरे खिसकती रहती हैं. कभी-कभी ये एक-दूसरे से टकराती हैं, एक-दूसरे से दूर जाती हैं या एक-दूसरे के नीचे खिसक जाती हैं. इस दौरान अक्सर इनके किनारे आपस में फंस जाते हैं. दबाव बढ़ता रहता है और फिर एक दिन अचानक ये झटके के साथ अपनी जगह बदलती हैं. इसी झटके से जो कंपन पैदा होता है, उसे हम भूकंप कहते हैं.

असली खेल: जब भूकंप समंदर के नीचे आता है

अब सोचिए, अगर यही भूकंप जमीन पर न आकर गहरे समंदर की तलहटी में आए तो क्या होगा?

यहीं से सुनामी की कहानी शुरू होती है. सुनामी आने के लिए दो बातें ज़रूरी हैं:

  1. भूकंप का केंद्र समंदर के नीचे हो.
  2. भूकंप बहुत शक्तिशाली हो और उससे समंदर की जमीन ऊपर या नीचे खिसके.

इसे एक बाल्टी पानी के उदाहरण से समझिए

कल्पना कीजिए कि आपने एक बाल्टी पानी से भर रखी है. अब आप अचानक अपना हाथ बाल्टी के तले पर मारकर उसे ऊपर की ओर उछालते हैं. क्या होगा? बाल्टी का तला ऊपर उठते ही अपने ऊपर के सारे पानी को भी ऊपर धकेल देगा. इससे पानी में एक लहर पैदा होगी जो बाल्टी के किनारों तक जाएगी.

ठीक यही समंदर में होता है. जब समंदर के नीचे की जमीन का एक बड़ा हिस्सा (कई किलोमीटर लंबा-चौड़ा) भूकंप की वजह से अचानक कुछ मीटर ऊपर उठ जाता है या नीचे धंस जाता है, तो वह अपने ऊपर मौजूद अरबों-खरबों लीटर पानी को भी ऊपर की ओर धकेल देता है.

गुरुत्वाकर्षण (Gravity) के कारण यह ऊपर उठा पानी तेजी से नीचे आता है. इस पूरी प्रक्रिया से ऊर्जा की विशाल लहरें पैदा होती हैं, जो चारों दिशाओं में फैलने लगती हैं. इन्हीं लहरों को हम सुनामी कहते हैं.

  1. समंदर के नीचे शक्तिशाली भूकंप आता है.
  2. भूकंप से समुद्र का तल अचानक ऊपर या नीचे खिसकता है.
  3. इससे पानी में ऊर्जा की विशाल लहरें यानी सुनामी पैदा होती है.
  4. ये लहरें गहरे पानी में तेज गति से और कम ऊंचाई के साथ सफर करती हैं.
  5. किनारे के पास पहुंचते ही इनकी गति कम हो जाती है और ऊंचाई बढ़कर यह विनाशकारी रूप ले लेती हैं.

गहरे समंदर में शांत, किनारे पर विनाशकारी

सुनामी की सबसे हैरान करने वाली बात इसका स्वभाव है.

यह सिर्फ एक लहर नहीं होती, बल्कि पानी की एक विशाल दीवार होती है जो शहर के शहर डुबोने की ताकत रखती है. यह किसी सामान्य समुद्री लहर की तरह किनारे से टकराकर लौट नहीं जाती, बल्कि एक तेज रफ्तार बाढ़ की तरह ज़मीन के कई किलोमीटर अंदर तक घुस जाती है और अपने रास्ते में आने वाली हर चीज़ को तबाह कर देती है.

तो अगली बार जब आप शांत समंदर को देखें, तो याद रखें कि इसकी गहराइयों में कितनी जबरदस्त ताकत छिपी हुई है, जो धरती के एक झटके से जाग सकती है.

Share Now

\