वोट कैसे करें #भारत? गूगल ने डूडल के जरिए समझाया कैसे करें Vote, समझाई मतदान की पूरी प्रक्रिया
वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई. मतदान को लेकर लोगों में सुबह से उत्साह देखा जा रहा है. सभी पोलिंग बूथों पर लोगों का उत्साह बड़ी कतारों के रूप में देखने को मिल रहा है. इस मौके पर गूगल ने भी डूडल बनाया है.
वोट कैसे करें #भारत? देश में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पांचवें चरण (Fifth Phase) के लिए मतदान जारी है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई. मतदान को लेकर लोगों में सुबह से उत्साह देखा जा रहा है. सभी पोलिंग बूथों पर लोगों का उत्साह बड़ी कतारों के रूप में देखने को मिल रहा है. इस मौके पर गूगल ने भी डूडल बनाया है. गूगल ने लोकसभा चुनाव के लिए विशेष डूडल तैयार किया है. इस डूडल के फॉन्ट अलग हैं साथ ही इसके बीच में स्याही लगी उंगली नजर आ रही है जिससे वोट करने का मैसेज मिलता है. गूगल ने डूडल के जरिए लोगों को मतदान करने की पूरी प्रक्रिया समझाई है.
गूगल ने अपने डूडल के माध्यम से लोगों को ना सिर्फ लोकसभा चुनाव में वोट करने की अपील की है साथ ही यह भी समझाया है कि मतदाता कैसे वोट कर सकते हैं. साथ ही यह भी बताया है कि मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए आफको किन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा.
पांचवें चरण में आज 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों सीटों पर मतदान होगा. पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में 14 सीटों, राजस्थान में 12 सीटों, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में सात-सात सीटों पर चुनाव होंगे, जबकि बिहार में पांच और झारखंड में चार सीटों के लिए चुनाव होना है. जम्मू-कश्मीर के लद्दाख सीट और अनंतनाग सीट के लिए पुलवामा और शोपियां जिलों में चुनाव हैं. चुनाव आयोग ने 94 हजार मतदान केंद्र तैयार किए हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
पांचवें में 8.75 करोड़ मतदाता 674 उम्मीदवारों के भविष्य तय करेंगे. उत्तर प्रदेश में 14 सीटों पर बड़े राजनीतिक हस्तियों के बीच चुनावी टक्कर है जिनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हैं.