मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के बदायूं में 50 वर्षीय महिला की निर्मम सामूहिक बलात्कार और हत्या पर उपद्रव के बीच मुरादाबाद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक और घटना सामने आयी है. जहां एक 19 वर्षीय लड़की का कथित रूप से बलात्कार के बाद उसे छत से धकेल पर मारने की कोशिश की गई. छत से गिरने के बाद लड़की जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. लड़की की रीढ़ की हड्डियां टूट चुकी हैं. यह भी पढ़ें: Budaun Gangrape: बदायूं गैंगरेप केस का मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण गिरफ्तार; निलंबित एसओ और दारोगा पर केस दर्ज
लड़की के पिता द्वारा पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सोमवार देर रात अरविंद सिंह के रूप में पहचाने गए उनके पड़ोसी ने छत के रास्ते उनकी बेटी के कमरे में घुसकर बन्दूक की नोंक पर उसके साथ बलात्कार किया और जब युवती ने भागने की कोशिश की तो उसने उसे छत से फेंक दिया और भाग गया. लड़की के रोने की आवाज सुनकर उसके परिवार के लोग दौड़ पड़े और उसे जमीन पर पड़ा देखा. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. लड़की के परिवार के अनुसार उसकी हालत गंभीर है. उसकी रीढ़ टूट गई है, उसे सिर में चोटें आई हैं. जिला अस्पताल ने उसे मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. लड़की के भाई ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया मैं अपनी बहन की हालत को लेकर बहुत चिंतित हूं. यह भी पढ़ें: UP Horror: बदायूं में मंदिर गई 50 वर्षीय महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, आरोपी महंत फरार, पकड़ने के लिए पुलिस की 4 टीमें गठित
शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को दबोच लिया. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत बलात्कार, ट्रेसपासिंग और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. मामले की आगे की जांच चल रही है.