Honor killing: बहन को लड़के से चैटिंग करते पकड़ा, भड़के भाई ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या, थाने में किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कटरा बाजार थाने के अंतर्गत एक युवक ने अपनी नाबालिग बहन की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.

Honor killing: बहन को लड़के से चैटिंग करते पकड़ा, भड़के भाई ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या, थाने में किया सरेंडर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

गोंडा, 4 नवंबर : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कटरा बाजार थाने के अंतर्गत एक युवक ने अपनी नाबालिग बहन की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. कथित तौर पर आरोपी अपनी 16 वर्षीय बहन के दूसरे समुदाय के लड़के के साथ संदिग्ध संबंध से परेशान था. युवक ने पहले अपनी बहन को चैटिंग करते पकड़े जाने पर उसकी पिटाई की थी.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मां की शिकायत पर युवक के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि लड़की की हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद किया गया है. अंचल अधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि युवक मजदूरी करता था. दिल्ली में काम करने वाले उसके पिता सलीम ने तीन साल पहले आत्महत्या कर ली थी. वह अपनी मां और छोटी बहन के साथ दामोदर गांव में रहता था. यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: 4 साल 8 महीने के नक्श जैन में है दोनों हाथों से लिखने की अनूठी प्रतिभा

उपाध्याय ने बताया, उसने अपनी बहन को दूसरे समुदाय के एक पड़ोस के युवक के साथ बातचीत करते हुए देखा. इससे पहले दोनों भाई-बहनों के बीच बहस हुई. बाद में रात में, मामला फिर से गर्म हो गया क्योंकि उसने अपनी बहन को उसी लड़के से फोन पर बात करते हुए देखा. गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार निकालकर अपनी बहन की हत्या कर दी. इसके बाद वह थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया.


संबंधित खबरें

Air Hostess Murder Case: हिमाचल प्रदेश की ट्रेनी एयर होस्टेस निशा सोनी की हत्या, पंजाब के भाखड़ा नहर में मिला शव, पुलिसकर्मी दोस्त गिरफ्तार

Nisha Soni Murder: हिमाचल प्रदेश की ट्रेनी एयर होस्टेस निशा सोनी का शव पंजाब के भाखड़ा नहर में मिला, उसका पुलिस फ्रेंड युवराज गिरफ्तार

‘Genitals Mutilated, Throat Slit’: यूपी के बीसालपुर में कथित प्रेम प्रसंग के चलते व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, 2 गिरफ्तार

Surat Shocker: 14 वर्षीय लड़के ने अपनी एक साल की चचेरी बहन को रोने से रोकने की कोशिश में गला घोंटा, हुआ गिरफ्तार

\