Gurmeet Ram Rahim: हनीप्रीत को नहीं मिली डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की देखभाल की अनुमति, विवाद के बाद अस्पताल ने बदला फैसला
राम रहीम व हनीप्रीत (Photo Credits Instagram)

हनीप्रीत को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम का परिचारक बनने की अनुमति दिए जाने के एक दिन बाद, रोहतक पुलिस द्वारा उनकी बैठक पर आपत्ति जताए जाने के बाद यहां के मेदांता अस्पताल ने उनका कार्ड रद्द कर दिया है. अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि गुरुग्राम पुलिस की खुफिया विभाग ने श्रद्धालुओं के वहां जमा होने और हंगामा करने की चेतावनी दी है. कुल 12 रोहतक पुलिस नौवीं मंजिल पर तैनात किए गए है और 55 गुरुग्राम पुलिस के जवान पूरे अस्पताल की रखवाली कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह कोरोना पॉजिटिव, रेप केस में जेल में काट रहे हैं सजा

गौरतलब है कि रोहतक पुलिस ने डेरा प्रमुख की करीबी हनीप्रीत के मिलने पर और उनकी मदद पर आपत्ति जताई है. राम रहीम का आरटी-पीसीआर टेस्ट कोविड नेगेटिव आया है. वे पहले दिन से हनीप्रीत से मिलने पर जोर दे रहे थे और अस्पताल में प्रवेश के कुछ घंटों के भीतर, उन्हें रोगी तक पहुंचने की अनुमति दी गई और एक परिचारक कार्ड दिया गया जो 15 जून तक वैध था.

वह एक कैदी है जो कुछ भी कर सकता है, चाहे वह खुद को नुकसान पहुंचा रहा हो या भागने की योजना बना रहा हो. इस मौके पर उसे हनीप्रीत से मिलने देना खतरनाक हो सकता है. हमने अस्पताल के अधिकारियों से कहा है कि अगर वह डॉक्टरों के अलावा किसी और से मिलता है और कोई समस्या हुई तो उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाएगा, ”एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा.