Ram Rahim Sacrilege Case: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पंजाब -हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर लगी रोक को हटा दिया है. यानी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम (Punjab-Haryana High Court) के खिलाफ गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में फिर से केस चलेगा.
दरअसल पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने राम रहीम के खिलाफ बरगाड़ी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोप में तीन मामलों में चल रही जांच पर रोक लगा दी थी. जिस आदेश के खिलाफ पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरबाजा खटखटाते हुए में चुनौती दी थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पंजाब/हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा लगाई रोक हटा दी है. यह भी पढ़े: Ram Rahim: गुरमीत राम रहीम 5वीं बार जेल से आएगा बाहर, हरियाणा सरकार ने दिया 21 दिन का फरलो
सुप्रीम कोर्ट ने 4 हफ्ते में राम रहीम से मांगा जवाब:
वहीं मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम से इस मामले में नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद अब राम रहीम के खिलाफ निचली अदालत में केस की सुनवाई एक बार फिर से शुरू हो सकेगा.
वर्ष 2015 का मामला:
साल 2015 की बात है. धार्मिक ग्रंथ बेअदबी मामलों से संबंधित पंजाब पुलिस की अंतिम जांच रिपोर्ट में सिरसा में स्थित डेरा सच्चा सौदा को इन घटनाओं का जिम्मेदार बताया गया. बेअदबी से जुड़े 3 मामलों में पंजाब पुलिस की SIT राम रहीम समेत अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दे चुकी है.