नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर 3 समन जारी होने के बाद भी वे ईडी के सामने पेश क्यों नहीं हुए. उन्होंने ईडी के समन को गैरकानूनी करार देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल पूछा, 'लोकसभा चुनाव के पहले उन्हें समन क्यों भेजा गया है. उन्होंने कहा,'जांच को चलते हुए दो साल हो गए तो फिर लोकसभा चुनाव के पहले ही क्यों बुलाया जा रहा है. सीबीआई ने 8 महीने पहले बुलाया था. मैं गया भी था और जवाब भी दिए थे. अब लोकसभा चुनाव के पहले बुलाया जा रहा है तो उनका मकसद मुझसे पूछताछ करना नहीं है. वो लोग तो मुझे बुलाकर गिरफ्तार करना चाहते हैं. ताकि मैं प्रचार ना कर सकूं. Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजने की तैयारी में ED, फिलहाल नहीं होगी गिरफ्तारी.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा, 'शराब घोटाला को लेकर दो सालों की जांच के बाद भी कहीं से एक पैसा नहीं मिला. अगर घोटाला हुआ है तो पैस गए कहां. क्या पैसा हवा में गायब हो गया. आप के कई नेताओं को जेल में रखा गया है. अब बीजेपी झूठे आरोप लगाकर मुझे गिरफ्तार करना चाहती है. मुझे समन भेजे गए. मेरे वकीलों ने बताया कि ये समन गैरकानूनी हैं. बीजेपी नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है.'
जनतंत्र के लिए खतरा
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में इसलिए नहीं है कि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार किया है. बल्कि, वे इसलिए जेल में हैं क्योंकि उन्होंने बीजेपी में जाने से इनकार कर दिया. केजरीवाल ने आगे कहा कि इस तरह से देश आगे नहीं बढ़ सकता है. जो कुछ भी चल रहा है, वह जनतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है.
ED जारी करेगी चौथा समन
ईडी अरविंद केजरीवाल को अब तक तीन समन भेज चुकी है, जिसमें उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया था. तीनों समन मिलने के बाद भी अब तक केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब उन्हें चौथा समन भेजने की तैयारी कर रही है.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में इसलिए नहीं है कि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार किया है. बल्कि, वे इसलिए जेल में हैं क्योंकि उन्होंने बीजेपी में जाने से इनकार कर दिया. केजरीवाल ने आगे कहा कि इस तरह से देश आगे नहीं बढ़ सकता है. जो कुछ भी चल रहा है, वह जनतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है.
ED जारी करेगी चौथा समन
ईडी अरविंद केजरीवाल को अब तक तीन समन भेज चुकी है, जिसमें उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया था. तीनों समन मिलने के बाद भी अब तक केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब उन्हें चौथा समन भेजने की तैयारी कर रही है.