Breaking: पाकिस्‍तान से तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने राज्यों को मॉक ड्रिल का दिया निर्देश

भारत सरकार के गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने देश के कई राज्यों को 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल (Civil Defence Mock Drill) आयोजित करने का निर्देश दिया है. इसका उद्देश्य है. आपातकालीन हालात में आम लोगों और संस्थाओं की तैयारी को परखना और सुधारना.

HM Amit Shah | PTI

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में शामिल आतंकी पाकिस्तान में प्रशिक्षित बताए जा रहे हैं. ऐसे में भारत सरकार अब किसी भी शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में तैयार रहने के लिए सख्त कदम उठा रही है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने देश के कई राज्यों को 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल (Civil Defence Mock Drill) आयोजित करने का निर्देश दिया है. इसका उद्देश्य है. आपातकालीन हालात में आम लोगों और संस्थाओं की तैयारी को परखना और सुधारना.

भारतीय रक्षा वेबसाइटों पर पाकिस्तान का साइबर अटैक, खुफिया जानकारी लीक होने की आशंका.

मॉक ड्रिल में होंगे ये 5 अहम कदम

इस ड्रिल का बड़ा उद्देश्य सिर्फ संस्थानों को नहीं, बल्कि आम नागरिकों को भी सतर्क, जागरूक और तैयार करना है. स्कूल-कॉलेजों में भी इस दौरान सिविल डिफेंस ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि छात्र संकट के समय खुद को सुरक्षित रख सकें और दूसरों की मदद कर सकें.

Share Now

\