![Jahangirpuri Violence: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से की बात, कार्रवाई के निर्देश दिए, राजनीतिक पार्टियों ने शांति की अपील की Jahangirpuri Violence: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से की बात, कार्रवाई के निर्देश दिए, राजनीतिक पार्टियों ने शांति की अपील की](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/04/amit-shah-1-380x214.jpg)
Jahangirpuri Violence: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार की शाम जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा भड़कने की सूचना मिलने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थान से बात की. एक शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़की, जिसमें पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस प्रमुख ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों को भी हिंसा प्रभावित इलाके की मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया है.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि शाम को इलाके में आगजनी को लेकर कई फोन आए.अधिकारी ने कहा, "हम इस तरह के अनुरोध का जवाब नहीं दे सकते, लेकिन शाम 6.43 बजे हमें जहांगीरपुरी इलाके में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया. अधिकारी ने आगे बताया कि एहतियात के तौर पर दमकल की दो गाड़ियां अभी भी इलाके में हैं. यह भी पढ़े: Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में हिंसा मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल से की बात, शांति बनाए रखने की अपील
वहीं जहांगीरपुरी हिंसा पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और देश के कुछ अन्य दलों ने दो गुटों के बीच हुई हिंसा की निंदा करते हुए शनिवार को लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस में पथराव के बाद हिंसा भड़क गई जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है. जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें.’’
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘जहांगीरपुरी की घटना बेहद दुःखद है. किसी भी तरह के भ्रम या अफवाह पर ध्यान ना दें. दिल्ली के आपसी भाईचारे और सौहार्द को कायम रखें.’’ दिल्ली के अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ‘‘तमाम दिल्ली वासियों से शांति की अपील, एकजुट रहिये, अफवाहों से बचिये.
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा, ‘‘ जहांगीरपुरी(दिल्ली) में भी सामजिक ताने-बाने को भी चोटिल करने की कोशिश की गयी है. केंद्र सरकार से विनती है कि उपद्रवियों/घृणा की ज़ुबान वालों को चिन्हित कर कारवाई करें बिना नफा नुकसान की विवेचना के और दिल्ली सरकार अपने सभी विधायक/वालंटियर्स को अतिशीघ्र शांति बहाली में फ़ौरन उतार दे.’