Nirbhaya Case: राष्ट्रपति कोविंद के पास पहुंची दया याचिका, गृह मंत्रालय ने खारिज करने की सिफारिश की
समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से निर्भया गैंग रेप के दोषी मुकेश सिंह की दया याचिका को खारिज करने के लिए कहा है. अमित शाह ने राष्ट्रपति से मुकेश सिंह के फांसी पर न चढ़ने की किसी भी संभावना को समाप्त करने की सिफारिश की है.
Nirbhaya Case: समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind ) से निर्भया गैंग रेप के दोषी मुकेश सिंह की दया याचिका को खारिज करने के लिए कहा है. अमित शाह ने राष्ट्रपति से मुकेश सिंह के फांसी पर न चढ़ने की किसी भी संभावना को समाप्त करने की सिफारिश की है. निर्भया गैंगरेप और हत्या के चारों दोषियों को गुरुवार 16 जनवरी को तिहाड़ जेल परिसर के जेल नंबर तीन में ट्रांसफर कर दिया गया है, जहां उन्हें फांसी पर लटकाया जाना है.
32 साल के दोषी मुकेश सिंह ने फांसी के कुछ ही दिन पहले ही दया याचिका दायर की थी, ताकि उसे फांसी न दी जाए. दिल्ली के एक न्यायाधीश ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ गैंगरेप के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी की सजा का आदेश दिया था, ये सभी 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा का गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या के दोषी पाए गए हैं. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कैबिनेट की सलाह मानने के लिए बाध्य हैं, इस मामले में गृह मंत्रालय द्वारा आज लेटर जारी होने की उम्मीद है. लेकिन दया याचिका की वजह से दोषियों को फांसी देने में देरी हो सकती है.
सुप्रीम कोर्ट के क्यूरेटिव याचिका खारिज करने के बाद, इस हफ्ते मुकेश सिंह ने दया याचिका दायर की. यह सिफारिश उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lt Governor Anil Baijal) ने कल सुबह गृह मंत्रालय को औपचारिक रूप से भेज दी थी. गृह मंत्री अमित शाह ने फाइल को मंजूरी देने और अंतिम आदेशों के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजने में एक दिन से भी कम समय लिया.