होली के त्योहार पर यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों की सीटें फुल हो गई हैं. त्योहार के दिनों में यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने होली की स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. उत्तर रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली 4 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. नै ट्रेनों में दिल्ली से बरौनी, निजामुद्दीन से पुणे, आनंद विहार से पटना, आनंद विहार कामाख्या की स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसके अलावा कई ट्रेनों के लिए सिस्टम फीड किया जा रहा है.
इस बार होली 20 और 21 मार्च को है. देश के कई राज्यों में होली का त्यौहार बहुत ही धूम- धाम से मनाया जाता है. ये स्पेशल ट्रेनें देश के अलग-अलग जगहों से चलेंगी. अगर आप होली के लिए घर जाना चाहते हैं तो अभी से टिकट बुक करा लें.
नई दिल्ली से बरौनी
नई दिल्ली से बरौनी जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन 12 से 22 मार्च के बीच हर मंगलवार व शुक्रवार को शाम 7:25 बजे चलेगी. अगले दिन शाम 7:45 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं बरौनी से यह रेलगाड़ी 13 से 23 मार्च के बीच हर बुधवार व शनिवार को रात 9:35 बजे चलेगी और अगले दिन रात 10:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर पर रुकेगी.
आनंद विहार से कामाख्या
आनंद विहार से कामाख्या जाने जाने वाली ट्रेन 13 से 20 मार्च तक हर बुधवार को रात 11:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2:45 बजे कामाख्या पहुंचेगी. इसी तरह कामाख्या 16 से 23 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 5:35 बजे कामाख्या से चलेगी और अगले दिन आनंद विहार शाम 6:15 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, सीतापुर, गौंडा, गोरखपुर समेत कुछ 25 स्टेशनों पर ठहरेगी.
निजामुद्दीन से पुणे
निजामुद्दीन से यह ट्रेन 12 से 26 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को रात 9:35 बजे रवाना होगी. अगले दिन रात को 9:25 बजे पहुंचेगी. इसी तरह पुणे से यह ट्रेन 14 से 28 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 5:15 बजे चलेगी और निजामुद्दीन अगले दिन सुबह 5:35 बजे पहुंच जाएगी. मथुरा, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण और लोनावला इस ट्रेन के हॉल्ट होंगे.
आनंद विहार से पटना
यह ट्रेन आनंद विहार से 16 से 23 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को रात 12:00 बजे बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह पटना से 16 से 23 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को शाम 7:35 बजे पटना से रवाना होगी. अगले दिन आनंद विहार दोपहर 2:20 बजे पहुंचेगी. गाजियाबाद, कानपुर, इलाहबाद, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा इस ट्रेन के हॉल्ट हैं