CM Yogi On Holi Electricity: योगी सरकार का तोहफा, UP में होली के दिन 24 घंटे रहेगी बिजली, आदेश जारी
देशभर में कल यानि 25 मार्च को खुशियों का त्योहार होली मनाई जाने वाली है. लेकिन आज होलिका दहन के दिन से ही पूरे देश में होली का धूम देखी जा रही है. होली त्योहार को लेकर यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश की जनता को होली के त्योहार पर बिजली को लेकर तोहफा दिया हैं
CM Yogi On Holi Electricity: देशभर में कल यानि 25 मार्च को खुशियों का त्योहार होली मनाई जाने वाली है. लेकिन आज होलिका दहन के दिन से ही पूरे देश में होली का धूम देखी जा रही है. होली त्योहार को लेकर यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश की जनता को बिजली को लेकर तोहफा दिया हैं. योगी सरकार ने आदेश दिया है कि प्रदेश में होली के दिन 24 घंटे लोगों को बिजली मिलेगी. इस ख़ास दिन किसी भी तरह के बिजली की कटौती नहीं होगी.
योगी सरकार के इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गोयल (Ashish Goyal) ने बिजली की निर्बाध उपलब्धता कराने के लिए प्रदेश की सभी पांचों डिस्कॉम को कटौती मुक्त और ट्रिपिंग विहीन विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. आशीष गोयल ने कहा कि सरकार के आदेश के बाद प्रदेश की जनता को होली के दिन बिना किसी रूकावट 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी. यह भी पढ़े: Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस यूपी में नहीं कटेगी बिजली, सीएम योगी ने दिया आदेश
बताना चाहेंगे कि होली ही नहीं योगी सरकार इससे पहले दशहरे, नवरात्र और दीपावली के साथ ही अयोध्या में श्री रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश के सभी 75 जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों, नगर पंचायत मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों और जनपद मुख्यालयों में बिना कटौती 24 घंटे विद्युत आपूर्ति कर चुकी हैं. जिसको लेकर समय- समय पर योगी सरकार के इस सराहनीय कदम को लेकर तारीफ होती रही है.