BSF, CRPF और ITBP के जवान नहीं मनाएंगे इस बार होली, वजह जानकर नम हो जाएंगी आपकी आंखे

नई दिल्ली: आज पूरे देश में धूमधाम से होली मनाई जा रही है. वहीं देश की सुरक्षा में सदैव मुस्तैद रहनेवाली केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल- बीएसएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी अबकी बार होली नहीं मनाएंगी. हर साल होली के मौके पर बीएसएफ, सीआरपीएफ और इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (आईटीबीपी) के जवान बड़े ही धूमधाम से रंग खेलते थे. इस साल पुलवामा हमले में दिवंगत जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोई कार्यक्रम नहीं आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पाकिस्तानी सेना यानि पाक रेजर्स को मिठाई भेंट नहीं करेंगे.

केन्द्रीय पुलिस रिजर्व बल (सीआरपीएफ) जम्मू कश्मीर में पिछले महीने आत्मघाती हमले में शहीद 40 जवानों के सम्मान में इस साल आधिकारिक रूप से होली नहीं मनाएगा. सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) आर आर भटनागर ने मंगलवार को यहां बल के 80वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि पुलवामा आत्मघाती हमले में शहीद 40 जवानों के सम्मान में होली के मौके पर कोई आधिकारिक जश्न नहीं होगा.

यह भी पढ़े- होली के रंग में रंगा पूरा देश, राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

सीमा पर जारी तनाव के बीच होली के त्योहार पर बीएसएफ के जवान पाक रेजर्स को गुलाल और मिठाई नहीं देंगे. सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक एमएस राठौर ने बताया कि अब तक गृह मंत्रालय की ओर से पाक रेंजर्स को मिठाई और गुलाल देने संबंधि कोई निर्देश नहीं मिला है.

वहीं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भी इस साल होली नहीं मनाने का फैसला किया है. गौरतलब हो कि 14 फरवरी को पुलवामा में पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें करीब 40 जवान शहीद हो गए थे.