Nuh Violence: नूंह में शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हिन्दू संगठन, प्रशासन ने नहीं दी परमिशन, इंटरनेट बैन-स्कूल बंद

विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि इसके लिए परमिशन की जरुरत नहीं है. तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.

(Photo: X)

Nuh Violence: सर्व हिंदू समाज मेवात में शोभा यात्रा को लेकर जिद पर अड़ गया है और 28 अगस्त को फिर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा पुलिस ने इस यात्रा की अनुमित देने से इनकार कर दिया है. वहीं विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि इसके लिए परमिशन की जरुरत नहीं है. तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.

नूंह की ब्रज मंडल यात्रा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. सावन का महीना है सभी लोगों की श्रद्धा है. इसलिए मंदिरों में जलाभिषेक करने की अनुमति रहेगी. Nuh Violence Audio: प्री प्लान थी नूंह हिंसा? वायरल ऑडियो क्लिप से हुआ बड़ा खुलासा

नूह में कैसे भड़की थी हिंसा की आग

सोमवार, 31 जुलाई को हरियाणा के मेवात और सोहना में दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल हुआ और देखते ही देखते हिंसा की आग गुरुग्राम, फरीदाबाद तक पहुंच गई. दोनों समुदायों में जमकर पत्थर चले, फायरिंग हुई. करीब 90 गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. इस तनाव की शुरुआत नूंह से हुई, जहां ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ और देखते ही देखते गोलियां चलने लगी. इस हिंसा में दो होम गार्ड्स समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए. इस हिंसा को देखते हुए नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया और इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है. स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

Share Now

\