प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) में हिंडन एयरबेस पर नागरिक उड़ान सेवाओं की शुरुआत की. गाजियाबाद और दिल्ली (Delhi) के साथ एनसीआर के अन्य शहरों के लोगों के लिए भी हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) का शुरू होना एक बड़ी सौगात है. भारतीय वायुसेना ने क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत नागरिक उड़ान सेवाओं के लिए हिंडन एयरपोर्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी थी. अब हिंडन एयरपोर्ट से नागरिक उड़ान सेवाओं की शुरुआत होने से दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर भार कम करने में मदद मिलने की उम्मीद है.
हिंडन एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट्स-
हिंडन एयरपोर्ट से महाराष्ट्र के नासिक, उत्तराखंड के पिथौरागढ़, केरल के कन्नूर, कर्नाटक के हुबली, उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, हिमाचल प्रदेश के शिमला, गुजरात के जामनगर और कर्नाटक के गुलबर्ग के लिए फ्लाइट्स मिलेंगी. हिंडन एयरपोर्ट से फिलहाल बजट एयरलाइंस इंडिगो और अन्य छोटी एयरलाइंस कंपनियों की फ्लाट्स मिलेंगी. यहां से विमान पकड़ने वाले यात्रियों को प्रति घंटे के अनुसार 2500 रुपये टिकट के देने होंगे.
Ghaziabad: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Hindon Airbase for commercial use. UP CM Yogi Adityanath & UP Governor Ram Naik also present. pic.twitter.com/ZosDfHJk56
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2019
बता दें कि गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल को करीब 45 करोड़ रुपये के बजट से तैयार किया गया है. इस टर्मिनल की क्षमता 300 यात्री प्रति घंटे की है. हिंडन एयरपोर्ट पर यात्रियों को चेक-इन, सिक्यॉरिटी एरिया, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलेंगी.