
Hindi Vs Marathi Row: महाराष्ट्र में एक बार फिर हिंदी बनाम मराठी को लेकर विवाद छिड़ गया है. मीरा-भायंदर में एक हिंदी भाषी दुकानदार की मराठी न बोलने पर कथित पिटाई की घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे (Minister Nitesh Rane) ने MNS के खिलाफ तीखा हमला बोला है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदुओं पर हाथ उठाने वालों को उनकी सरकार सबक सिखाएगी.
भाषा विवाद पर MNS पर भड़के मंत्री नितेश राणे
नितेश राणे ने कहा, "हिंदुओं को मराठी न बोलने के लिए पीटा जा रहा है. अगर इतनी हिम्मत है, तो नल बाजार, मोहम्मद अली रोड या अन्य मुस्लिम-बहुल इलाकों में जाकर अपनी ताकत दिखाएं. क्या वहां के लोग मराठी बोलते हैं?" राणे ने गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेता आमिर खान पर भी निशाना साधा और सवाल उठाया, "क्या जावेद अख्तर और आमिर खान मराठी बोलते हैं? फिर उनसे मराठी बोलने की मांग क्यों नहीं की जाती? केवल गरीब हिंदुओं को ही क्यों निशाना बनाया जाता है?" यह भी पढ़े: Hindi Controversy: ‘हिंदी का आंख मूंदकर विरोध करना सही नहीं’: भाषा विवाद पर बोले पवन कल्याण, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन पर किया पलटवार
MNS पर भड़के मंत्री नितेश राणे
मीरा भायंदर में गैर मराठी की पिटाई
दरअसल विवाद की शुरुआत तब हुई जब मीरा भायंदर मीरा रोड पर जोधपुर स्वीट्स के दुकानदार के साथ MNS कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मारपीट की, क्योंकि उसने हिंदी में जवाब दिया था. इसके बाद ठाणे में भी एक हिंदी भाषी दुकानदार के साथ मारपीट की खबर सामने आई. इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद नितेश राणे ने गैर मराठियों को पीटने वालों को खुली चुनौती दी कि वे मुस्लिम-बहुल इलाकों में जाकर मराठी बोलने की मांग करें.
MNS कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस ने मीरा रोड मामले में सात MNS कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की है और ठाणे की घटना की जांच शुरू कर दी है। यह विवाद महाराष्ट्र में आगामी नगरपालिका चुनावों और बजट सत्र के बीच सियासी माहौल को और गर्म कर रहा है. नितेश राणे ने कहा कि उनकी सरकार हिंदुत्व के सिद्धांतों पर चलती है और ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी.