हिंदी दिवस 2018: बॉलीवुड के इन स्टार्स ने बनाई हिंदी भाषा को अपनी पहचान, पेश की मिसाल

हर साल 14 सितंबर का दिन हिंदी दिवस के रुप में मनाया जाता मनाया जाता है

अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी, ओम पूरी, आशुतोष राणा (Photo Credits: Facebook: Instagram)

हिंदी हमारे देश की उन भाषाओं में से एक है जिसका इस्तेमाल यहां ज्यादा से ज्यादा लोग करते हैं. ये भाषा बोलने और समझने में वाकई सरल है और कहीं न कहीं ये भारत देश की पहचान भी है. लेकीन बदलते वक्त के साथ वेस्टर्न कल्चर का चलन बढ़ा और हिंदी को रीजनल लैंग्वेज के तौर पर देखा जाने लगा. लेकिन समाज में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने हिंदी भाषा के साथ कभी समझौता नहीं किया और इसकी गरिमा बनाई रखी. आनेवाले 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाएगा और इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने इस भाषा को अपनी ढाल बनाई और इसी से अपनी पहचान बनाई.

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकरों की बात जब की जाती है तो उसमें अमिताभ बच्चन का नाम भी बड़े ही शान से लिया जाता है. अमिताभ की पर्सनालिटी ही नहीं बल्कि उनकी डायलॉग डिलीवरी और भाषा पर पकड़ ही उन्हें अन्य कलाकारों से अलग बनाती है. मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन के बेटे अमिताभ भी अपने पिता की तरह ही हिंदी भाषा के प्रेमी हैं. उन्होंने फिल्मों के साथ ही असल जिंदगी में भी हिंदी साहित्य के लिए अपनी कविताओं से योगदान दिया.

ओम पूरी

ओम पूरी (Photo Credits: Facebook)

ओम पूरी फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपनी भाषा और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता. इसी कारण इस दौड़ते भागते समय में भी उनके फैंस उन्हें याद करने से नहीं भूलते. हिंदी भाषा में माहिर होने के चलते वो अपने सीनियर्स को हमेशा खुश कर देते और इसी के कारण उन्हें काफी काम भी मिला.

रजा मुराद

रजा मुराद (Photo Credits: Facebook)

रजा मुराद ने अपने फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार निभाए. नेगेटिव रोल्स में भी वो काफी पॉपुलर हुए. हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान होने का नाते रजा मुराद ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई.

आशुतोष राणा

आशुतोष राणा ([Photo Credits: Facebook)
आशुतोष राणा हाल ही में फिल्म ‘धड़क’ में नजर आए थे. आशुतोष ने अपने एक्सप्रेशंस के साथ ही अपनी कमाल की हिंदी स्पीकिंग स्किल्स से दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी. आशुतोष हमेशा से ही अपनी लैंग्वेज और पर्सनालिटी के चलते पॉपुलर रहे हैं. हिंदी के अलावा उन्हीने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.

मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी (Photo Credits: Instagram)

बिहार के एक गांव से आनेवाले मनोज बाजपेयी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया. अक्सर अपने इंटरव्यूज के दौरान वो कहते आए हैं कि उन्हें अंग्रेजी का ज्ञान न होने का कारण मजाक का पात्र बनना पड़ता था लेकिन उन्होंने उसपर काम किया और हिंदी-अंग्रेजी, इन दोनों ही भाषाओं पर अपनी पकड़ मजबूत की. फिल्मों में वो कमाल की हिंदी बोलते नजर आते हैं और दर्शकों को उनका यही अंदाज पसंद आता है.

Share Now

\