कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में चक्की नदी के पुल पर हज़ारों यात्रियों से भरी एक ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक भयावह हादसा हुआ, जबकि नदी में बाढ़ आने के कारण पुल का आधार ढह गया. गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ और ट्रेन शांति से पुल से गुज़र गई. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में एक ट्रेन ऊँचे रेल पुल से गुज़रती हुई दिखाई दे रही है, जबकि नीचे तूफ़ानी चक्की नदी उफान पर है. जल्द ही, नदी से सटा एक हिस्सा उसमें धंस गया और तेज़ी से बहती नदी के साथ बह गया. जैसे ही ट्रेन पुल के ऊपर से धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी, पुल का एक और हिस्सा पानी में गिर गया, जिससे हज़ारों लोगों की जान जोखिम में पड़ गई. गनीमत रही कि ट्रेन पुल पार कर गई और कोई दुर्घटना नहीं हुई. यह भी पढ़ें: BREAKING: मुंबई में बड़ा हादसा टला! भारी बारिश के चलते लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला Air India का विमान, सभी यात्री सुरक्षित
यह घटना कांगड़ा के ढांगू के पास हुई, जो पठानकोट के भी पास है. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. चक्की नदी उफान पर है जिससे पास का तल नम और नरम हो गया है, जो अंततः पानी में धंस गया.
बाढ़ में बहा रेलवे ब्रिज का आधार
#BreakingNews: जम्मू के ढांगू में पुल की नींव का बड़ा हिस्सा ढहा
🔸रेलवे ने पुल को खतरनाक श्रेणी में रखा @AnchorAnurag #Jammu #Train #Landslide #Floods #Rains pic.twitter.com/pmWnCwJ6IK
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) July 21, 2025
हिमाचल प्रदेश में अचानक आई बाढ़
कुछ दिन पहले मानसून ने हिमाचल प्रदेश में व्यापक तबाही मचाई, जिसमें 78 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए और कई के लापता होने की आशंका है. 20 जून से अचानक आई बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने राज्य को तबाह कर दिया है, जिससे घरों, बुनियादी ढाँचे और यहां तक कि थुनाग स्थित एक विश्वसनीय स्थानीय बैंक को भी नुकसान पहुंचा है.
अब तक हिमाचल प्रदेश में 23 अचानक आई बाढ़ आचुके हैं 19 ,बादल फटने और 16 भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की गईं. इन 78 मौतों में से 50 मौतें बारिश से जुड़ी घटनाओं, जैसे डूबने, बिजली का झटका लगने, बिजली गिरने और अचानक आई बाढ़ के कारण हुईं. इसके अलावा, 28 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने पुष्टि की है कि कम से कम 37 लोग अभी भी लापता हैं, जबकि 115 घायल हुए हैं.













QuickLY