हिमाचल प्रदेश के सोलन इमारत हादसे में अब तक 12 जवानों की मौत, सेना-NDRF राहत कार्य में जुटी
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन (Solan) जिले के कुमारहट्टी में रविवार को भारी बारिश के चलते हुए हादसे में कम से कम 12 जवानों समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा कल एक बहुमंजिला इमारत के ढहने से हुआ.
शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन (Solan) जिले के कुमारहट्टी में रविवार को भारी बारिश के चलते हुए हादसे में कम से कम 12 जवानों समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा कल एक बहुमंजिला इमारत के ढहने से हुआ. मलबे से 28 लोगों को निकाला गया है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अभी भी मलबे के नीचे 1 जवान के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
सोलन के उपआयुक्त (Deputy Commissioner) केसी चमन ने आज सुबह कहा था कि 17 जवानों और 11 नागरिकों को बचाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि खोज और बचाव अभियान आज दोपहर तक पूरा होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इस इमारत में करीब 42 लोग मौजूद थे.
यह घटना राज्य की राजधानी शिमला से लगभग 55 किलोमीटर दूर कुमारहट्टी-नाहन मार्ग पर हुई. रेस्क्यू ऑपरेशन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अलावा सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस संयुक्त रूप से जुटी हुई है.
यह भी पढ़े- हिमाचल प्रदेश के सोलन में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से सेना के जवान सहित कई लोग मलबे में फंसे, 2 की मौत
एक अधिकारी के मुताबिक नाहन-कुमारहट्टी मार्ग पर स्थित यह इमारत भारी बारिश के चलते सड़क धंसने से ढह गया. बताया जा रहा है कि इमारत में एक रेस्तरां भी था. जहां घटना के वक्त सेना के सभी जवान संभवत: दोपहर का खाना खाने के लिए रुके थे. ये लोग उत्तराखंड जा रहे थे.