शिमला, आठ दिसंबर: हिमाचल प्रदेश की जनता ने अपना रिवाज कायम रखा और सत्ता में परिवर्तन के लिए वोट किया. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में मुख्य विपक्षी कांग्रेस को स्पष्ट बढ़त मिलती नजर आ रही है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध अपराह्न करीब तीन बजे के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 20 सीटें जीत चुकी है और 19 सीटों पर आगे है. बीजेपी 13 सीटें जीत चुकी है और 13 सीटों पर आगे है. 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. Himachal Pradesh Result 2022 Winner List: हिमाचल में किस सीट से जीता कौन? यहां देखें विनर कैंडिडेट की लिस्ट.
आम आदमी पार्टी के हिस्से में कोई सीट आती नहीं दिख रही है. उसने 67 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हिमाचल प्रदेश का 1985 से यह राजनीतिक इतिहास रहा है कि यहां की जनता ने किसी भी पार्टी को लगातार दो बार सत्ता की चाबी नहीं सौंपी है. राज्य की चौदहवीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था.
भूपेश बघेल शिमला जाएंगे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में बड़ी जीत हुई है. वहां की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा किया है. (मल्लिकार्जुन) खड़गे जी के अध्यक्ष बनने की बाद यह पहली जीत है और प्रियंका जी ने भी खूब प्रचार किया. यह जीत वहां के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की जीत है. भूपेश बघेल जल्द ही शिमला जाएंगे.
कांग्रेस को ऑपरेशन लोटस का डर
जीत के करीब पहुंचने के बाद कांग्रेस को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर सता रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी वजह से कांग्रेस की तरफ से मोहाली का रेडिशन होटल बुक किया गया है. पार्टी को डर है कि बीजेपी 'ऑपरेशन लोटस' ना चला दें. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, पार्टी विधायकों को बीजेपी से खतरा है.
भूपेश बघेल ने कहा कि विधायकों को संभाल कर रखना पड़ेगा क्योंकि बीजेपी कुछ भी कर सकती है किसी स्तर पर जा सकती है.
जयराम ठाकुर का इस्तीफा
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, 'मैं अब से थोड़ी देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं.' उन्होंने कहा ‘ जनता के जनादेश का सम्मान करता हूं. हिमाचल के विकास में हम हमेशा साथ रहेंगे. हिमाचल की हित की लड़ाई के लिए हर जगह मौजूद रहेंगे. जनमत का अभिनंदन. मैं अब से थोड़ी देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा.'
मुख्य सीटों पर ऐसा रहा हाल
सेराज विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कांग्रेस के चेतराम से 37 हजार से अधिक मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के पुत्र और भाजपा उम्मीदवार अनिल शर्मा ने मंडी सदर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार चम्बा ठाकुर को 10 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया.
शिमला शहरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हरीश जनारथा ने भाजपा उम्मीदवार संजय सूद को 3,037 मतों के अंतर से पराजित किया. नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री हरोली विधानसभा सीट से आगे हैं तो ठियोग विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौर तथा धर्मशाला से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा आगे हैं.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी डलहौजी विधानसभा सीट से पीछे चल रही हैं तो कांग्रेस नेता कौल सिंह दरंग से पीछे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि वह 68 में से 40 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.
राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद लगा रही थी. हिमाचल में 59 स्थानों पर वोटों की गिनती की जा रही है. इन चुनावों में 76.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. हिमाचल में कुल 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है, जिनमें 24 महिलाएं और 99 निर्दलीय शामिल हैं. पहले 30 मिनट में डाक मतपत्रों की गिनती हुई, जिसके बाद साढ़े आठ बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज वोटों की गणना आरंभ की गई.