शिमला: हिमाचल प्रदेश पीपीई किट घोटाला मामले में राज्य के स्वास्थ्य निदेशक अजय गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने इस्तीफा दे दिया है. राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) अपना इस्तीफा बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा (JP Nadda) को भेजा है. कहा जा रहा है कि इस घोटले बिंदल का भी नाम सामने आ रहा है. जिसके बाद उन्होंने अपने पद से नौतिकता के आधार इस्तीफा दे दिया. वहीं हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर पांच लाख रुपये के घूस लेने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट ने उन्हें पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
दरअसल इस घोटाले का एक वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के खिलाफ कार्रवाई हुई हैं. ऐसा कहा जा रहा है इस घोटाले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल का भी हाथ हैं. ऐसे में पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई ना करे इसलिए उन्होंने पहले ही पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया. यह भी पढ़े: कोरोना संकट: प्रियंका गांधी ने योगी सरकार से पूछा-यूपी में खराब PPE किट की सप्लाई मामले में क्या दोषियों पर होगी कार्रवाई?
राजीव बिंदल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा:
Himachal Pradesh state BJP president Rajeev Bindal resigns from his post on "high moral grounds" over alleged health products purchase scam in the state. (file pic) pic.twitter.com/xViECWqCgL
— ANI (@ANI) May 27, 2020
खबरों की माने तो राजीव बिंदल ने जेपी नड्डा के पास जो अपना इस्तीफा भेजा है. उसमें उन्होंने लिखा है कि बीते दिनों स्वास्थ्य निदेशक अजय गुप्ता का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. जिस मामले की विजिलेंस विभाग जांच कर रही हैं. पर कुछ लोग इस मामले को मेरी तरफ उंगली उठा रहे हैं. ऐसे में इस मामले में निष्पक्ष तौर जांच की जा सके. इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा कि इस घोटाले में उनका कोई लेना देना नहीं हैं.