Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में सियासी घमासान के बीच सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया साफ, सीएम पद से इस्तीफे की नहीं की पेशकश- VIDEO

हिमाचल प्रदेश के जारी सियासी घमासान के बीच खबर थी कि प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की. उन्होंने कहा कि पार्टी को बचाने के लिए जो भी निर्णय लेना होगा वह लूंगा. वहीं उनका ताजा बयान आया है. उन्होंने कहा कि मै एक योद्धा हूं, लड़ता रहूंगा. वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं

सुखविंदर सिंह सुक्खू (Photo Credits ANI)

Himachal Pradesh Political Crisis: हिमाचल प्रदेश के जारी सियासी घमासान के बीच खबर थी कि प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की. वहीं उनके इस्तीफे की ख़बरों के बीच उनका ताजा बयान आया है.  उन्‍होंने कहा, "मैंने इस्‍तीफा नहीं दिया है. मेरे इस्‍तीफे की खबरें अफवाह हैं. हमारी सरकार स्थिर है और पूरे पांच साल तक चलेगी. यह भी पढ़े: Himachal Pradesh Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में तेज हुआ सियासी घमासान, विधानसभा स्पीकर ने 15 बीजेपी विधायकों को किया निलंबित

दरअसल हिमाचल प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि उनका परिवार हमेश ही पार्टी के प्रति वफादार रहा, लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी ने उनके पिता की प्रतिबद्धता को नजरअंदाज किया. विक्रमादित्य ने कहा, "सरकार मॉल रोड पर मेरे पिता की एक प्रतिमा तक नहीं लगा सकी.  मैं इससे बहुत दुखी हूं.

Video:

वहीं प्रदेश में सियासी हलचल के बीच हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 विधायकों को बुधवार को निलंबित कर दिया और फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

भाजपा विधायकों को सदन में दुर्व्यवहार और नारेबाजी के आरोप में निलंबित किया गया. ठाकुर ने सुबह संवाददाताओं से कहा, ''हमें आशंका है कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया भाजपा विधायकों को निलंबित कर सकते हैं ताकि बजट विधानसभा में पारित किया जा सके.'

Share Now

\