हिमाचल प्रदेश: मंडी में डॉक्टरों ने सर्जरी कर शख्स के पेट से निकाले 8 चम्मच, 2 स्क्रूड्राइवर, 2 टूथब्रश और 1 चाकू
इलाज करने वाले डॉ निखिल ने बताया कि ऐसा लगता है कि शख्स मानिसक रूप से बीमार था. शायद यही वजह है कि उसने ऐसा किया. ये अपने आप में एक अनोखा केस है. इंसानों के पेट से अजीबोगरीब चीजें निकलने का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे कई मामले आते रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर से एक हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है. वहां, डॉक्टरों ने एक शख्स के पेट से 8 चम्मच, 2 स्क्रूड्राइवर, 2 टूथब्रश और 1 चाकू निकला. शहर के मशहूर लाल बहादुर शास्त्री सरकारी मेडिकल स्कूल में शख्स की सर्जरी हुई. पिछले दिनों उसे गंभीर हालत में भारती कराया गया था. सर्जरी के बाद अब मरीज पूरी तरह फिट है. खबरों के अनुसार 3 डोक्टरों की टीम ने यह सर्जरी की.
बता दें कि मरीज को गुरुवार दोपहर दो बजे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया था. उसके पेट में दर्द हो रहा था. डॉक्टरों की टीम ने तुंरत एमरजेंसी सर्जरी करने का निर्णय लिया. लगभग 2 घंटे की सर्जरी के बाद उसके पेट में से 8 चम्मच, 2 स्क्रूड्राइवर, 2 टूथब्रश और 1 चाकू को निकला गया.
इलाज करने वाले डॉ निखिल ने बताया कि ऐसा लगता है कि शख्स मानिसक रूप से बीमार था. शायद यही वजह है कि उसने ऐसा किया. ये अपने आप में एक अनोखा केस है. इंसानों के पेट से अजीबोगरीब चीजें निकलने का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे कई मामले आते रहे हैं.