Dehradun: Schools Closed: देहरादून में बारिश और बर्फबारी के बीच शीतलहर की चेतावनी, 4 जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

देहरादून जिले में मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने 4 जनवरी तक सभी 12वीं कक्षा तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है

(Photo Credits Fiel)

Dehradun Schools Closed: देहरादून जिले में मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने 4 जनवरी तक सभी 12वीं कक्षा तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है. मौसम विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने देहरादून जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत भारी बारिश, बर्फबारी और शीतलहर की संभावना जताई गई है.

देहरादून में 4 जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

जिलाधिकारी ने बताया कि इस खराब मौसम के चलते विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का जाना सुरक्षित नहीं होगा, और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यह कदम बच्चों की सेहत और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, ताकि वे बर्फबारी और शीतलहर जैसी परिस्थितियों से प्रभावित न हों. जिलाधिकारी ने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिन मौसम में और बदलाव आ सकता है, जिससे परिस्थितियों में सुधार की संभावना है. यह भी पढ़े: उत्तराखंड: भारी बारिश के बाद देहरादून के सहसपुर में नदी पर बने टापू पर फंसे 5 लोग, SDRF ने बचाया (Watch Video)

वहीं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की शुरुआत होते ही हिमाचल के मनाली आने वाली पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो गया. इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। हालांकि, कई पर्यटक सोलंगनाला से पलचान के रास्ते में शुक्रवार दोपहर दो बजे से फंसे हुए थे। भारी जाम के चलते पर्यटक और उनकी गाड़ियां रात भर फंसी रहीं। इसके कारण मजबूरन सैकड़ों वाहन चालकों को गाड़ियों में ही रात बितानी पड़ी.

जाम के कारण सैलानियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. सोशल मीडिया पर पर्यटकों के फंसे होने के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। इसमें गाड़ियों में पर्यटक और ड्राइवर कल से फंसे होने की बात कह रहे हैं. लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए

वहीं, दूसरी तरफ उपमंडल चुराह में तीन महीनों से बारिश व बर्फबारी नहीं होने से लोग परेशान थे। लेकिन अब लंबे अंतराल के बाद लोगों को इस सूखे से छुटकारा मिल गया है और पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर का नजारा देखने को मिला है. (इनपुट एजेंसी)

Share Now

\