Himachal Horrific Accidents: हिमाचल में भीषण हादसे में शख्स की मौत, शरीर दो टुकड़ों में कटा

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में टोल प्लाजा पर पर्चियां लेने के लिए वाहनों की लंबी कतारें लगी थीं. तभी एक ट्रक ने सामने खड़े पांच वाहनों को बुरी तरह से टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Road Accident (img: File photo)

बिलासपुर, 18 जून : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में टोल प्लाजा पर पर्चियां लेने के लिए वाहनों की लंबी कतारें लगी थीं. तभी एक ट्रक ने सामने खड़े पांच वाहनों को बुरी तरह से टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

हादसा इतना भयानक था कि मृतक का शरीर दो टुकड़ों में कट गया. वहीं, कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. कीरतपुर साहिब प्रशासन और बिलासपुर जिले से संबंधित प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया. घायलों को गाड़ियों से निकालकर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. यह भी पढ़ें : Kanchanjunga Express Train Accident: बंगाल ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 10 हुई

इस घटना के संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, “एक ट्रक काफी तेजी से आ रहा था, जिसने एक या दो नहीं, बल्कि कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके चलते यह भयावह हादसा हुआ है. इससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त भी हो गईं.“ प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमारे साथ कई छोटे बच्चे भी मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को कुछ हुआ नहीं. सब ठीक हैं. लेकिन यह हादसा बहुत भीषण था. फिलहाल, मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है, जो कि जांच प्रक्रिया में जुटी हुई है.

Share Now

\