Kullu Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के अनी उपमंडल में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक निजी बस 25-30 यात्रियों को लेकर जा रही थी. लेकिन बस अनियंत्रित होकरगहरे खाई में जा गिरी. जिससे यह हादसा हो गया. हादसे को लेकर यात्रियों लेकर कुल्लू के डीसी तोरुल एस. रवीश ने मीडिया से बातचती में जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं जख्मी यात्रियों के बारे में तोरुल एस. रवीश (Kullu DC Torul S. Ravish) ने बताया कि प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है. घटनास्थल पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद है और राहत कार्य जारी है. यह भी पढ़े: Nagpur Bus Accident: नागपुर के हिंगना में स्कूल बस का हुआ एक्सीडेंट, एक छात्र की मौत, 10 स्टूडेंट्स घायल
कुल्लू जिले में बस हादसा:
#WATCH हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिले के अनी उपमंडल में 25-30 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई।
कुल्लू DC तोरुल एस. रवीश ने बताया, "बस चालक की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हमारी टीम मौके पर है।" pic.twitter.com/9VLy2VoVyz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2024
कुल्लू में बस हादसे का हुई शिकार:
शकेलहड़ के पास हुआ हादसा:
यह हादसा आनी के शकेलहड़ के पास घटीत हुई है. हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही हैं. हादसा करीब सवा आठ बजे की बताई रही हैं.
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे रेस्क्यू ऑपरेशन कर रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हादसे के पीछे यह हो सकती है वजह:
हादसे को लेकर शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि सड़क पर मोड़ होने की वजह से ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और फिर बस सीधे नीचे जा गिरी और इसके बस के परखच्चे उड़ गए.