इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के संदिग्ध 15 आतंकवादियों के नौका से कथित रूप से श्रीलंका से लक्षद्वीप के लिए रवाना होने की खुफिया रिपोर्ट के बाद केरल और लक्षद्वीप तटों पर चौकसी बढ़ाई गई है. नौसेना, तटरक्षक बल और तटीय पुलिस कड़ी निगरानी कर रहे हैं. नौसेना के सूत्रों ने रविवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘नौसेना और तटरक्षक बल बेहद सतर्कता बरत रहे हैं. जहाजों एवं विमानों को उच्च स्तरीय तटीय निगरानी में लगाया गया है.’’तटीय पुलिस भी चौकसी कर रही है.
केरल पुलिस के सूत्रों के अनुसार तटीय पुलिस थानों और तटीय जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क कर दिया गया है. सूत्रों ने कहा कि किसी भी संदिग्ध नौका के दिखने पर तटीय पुलिस थानों और तटीय जिलों के पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने को कहा गया है.
तटीय पुलिस विभाग ने कहा कि वह 23 मई से ही अलर्ट पर है. इसी दिन उन्हें श्रीलंका से सूचना मिली थी. श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद से केरल हाई अलर्ट पर है. एनआईए की जांच में यह खुलासा हुआ था कि आईएसआईएस के आतंकवादी राज्य में हमलों की साजिश रच रहे हैं.
खुफिया एजेंसियों का मानना है कि अब भी केरल से कई लोग आईएसआईएस के संपर्क में हैं. हाल में इराक और सीरिया से आईएसआईएस का सफाया किया गया है. श्रीलंका में 21 अप्रैल को आठ सिलसिलेवार धमाकों में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.