Helicopter Accident: सीडीएस रावत और उनकी पत्नी तथा तीन अन्य के शवों की पहचान हुई
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और तीन अन्य के शवों की पहचान कर ली गई है. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अन्य तीन शव की पहचान ब्रिगेडियर एलएस. लिडर और दो पायलट के रूप में की गई है.
चेन्नई, 9 दिसम्बर : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और तीन अन्य के शवों की पहचान कर ली गई है. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अन्य तीन शव की पहचान ब्रिगेडियर एलएस. लिडर और दो पायलट के रूप में की गई है. ये पांच लोग उन 13 लोगों में शामिल हैं, जिनकी तमिलनाडु में बुधवार को एम-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी.
सूत्रों ने कहा कि अन्य शवों को डीएनए परीक्षण के लिए कोयंबटूर भेजा जा रहा है. तमिलनाडु के वेलिंगटन में मद्रास रेजिमेंटल सेंटर ले जाया जाएगा, जिसके बाद शवों को सड़क मार्ग से सुलूर एयरबेस लाया जाएगा. इससे पहले दिन, विंग कमांडर आर. भारद्वाज के नेतृत्व में वायु सेना के अधिकारियों की 25 सदस्यीय विशेष टीम ने हेलिकॉप्टर का डेटा रिकॉर्डर बरामद किया. यह भी पढ़ें : Mi-17 Helicopter Crash: सुलूर ATC से दोपहर 12 बजकर 8 मिनट पर कट गया था हेलीकॉप्टर का संपर्क, तीनों सेनाओं की एक टीम करेगी क्रैश की जांच- राजनाथ सिंह
भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने बुधवार सुबह सुलूर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और कुन्नूर में उतरने से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.