बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में कई दिनों से लगातर हो रहे बारिश ने लोगों की मुसीबत को बढ़ा दी है. हालात ऐसी हो गई है कि कई इलाकों में नदियों के जल स्तर बढ़ने की वजह से पानी अपने उफान पर बह रहा है. वहीं कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई हैं. इस बीच बारिश को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तरफ से आशंका जाहिर करते हुए कहा गया है कि कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी अनुमान के अनुसार तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारीबारिश हो सकती है. वहीं, अगले 24 घंटे में उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश को लेकर आशंका जाहिर की गई है. यह भी पढ़े: Flood In Karnataka: भारी बारिश से कर्नाटक में बाढ़ जैसे हालात, हेमवती नदी में आया उफान, हासन में मंदिर में डूबा,
Heavy to very heavy rainfall with extremely heavy rainfall likely to occur at isolated places over Coastal Karnataka and ghat areas of South Interior Karnataka. Heavy rainfall likely to occur at isolated places over North Interior Karnataka in the next 24 hours: IMD pic.twitter.com/bO0WfcPn1P
— ANI (@ANI) August 9, 2020
वहीं कर्नाटक में लगातार हो रहे बारिश की वजह से कलबुर्गी जिले के सोनना बराज इलाके से खबर है कि सोनना बराज में जलस्तर बढ़ गया है. आज सुबह आठ बजे बराज का जलस्तर 405.55 मीटर/ 1330 फीट दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने केरल के साथ तमिलनाडु में अगले दो दिनों तक भारी बारिश को लेकर आशंका जाहिर की है.