Karnataka Rains: मौसम विभाग ने जाहिर की आशंका, कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटो में हो सकती है भारी बारिश
बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: IANS)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में कई दिनों से लगातर हो रहे बारिश ने लोगों की मुसीबत को बढ़ा दी है. हालात ऐसी हो गई है कि कई इलाकों में नदियों के जल स्तर बढ़ने की वजह से पानी अपने उफान पर बह रहा है. वहीं कुछ इलाकों में बाढ़  जैसी स्थिति हो गई हैं. इस बीच बारिश को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग  (IMD) की तरफ से आशंका जाहिर करते हुए कहा गया है कि कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में अगले  24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी अनुमान के अनुसार तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारीबारिश हो सकती है. वहीं, अगले 24 घंटे में उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश को लेकर आशंका जाहिर की गई है. यह भी पढ़े: Flood In Karnataka: भारी बारिश से कर्नाटक में बाढ़ जैसे हालात, हेमवती नदी में आया उफान, हासन में मंदिर में डूबा,

वहीं कर्नाटक में लगातार हो रहे बारिश की वजह से कलबुर्गी जिले के सोनना बराज इलाके से खबर है कि सोनना बराज में जलस्तर बढ़ गया है. आज सुबह आठ बजे बराज का जलस्तर 405.55 मीटर/ 1330 फीट दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने केरल के साथ तमिलनाडु में अगले दो दिनों तक भारी बारिश को लेकर आशंका जाहिर की है.