Bengaluru: भारी बारिश से बुरा हुआ हाल, सड़कें बनी तालाब- IMD ने जारी किया अलर्ट

बेंगलुरू में बारिश ने हालत खराब कर दी है. कुछ घंटों की बारिश से ही यहां जगह-जगह जलभराव हो गया है, सड़कें तालाब बन गई हैं जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, 'बेंगलुरु के कई जगहों में तेज बारिश हुई. बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हुआ.' ANI ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.

बेंगलुरू में बारिश से बुरा हाल (Photo: ANI)

बेंगलुरू (Bengaluru) में बारिश ने हालत खराब कर दी है. कुछ घंटों की बारिश से ही यहां जगह-जगह जलभराव हो गया है, सड़कें तालाब बन गई हैं जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, 'बेंगलुरु के कई जगहों में तेज बारिश हुई. बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हुआ.' ANI ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. केरल में लगातार बारिश, IMD ने 9 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट.

इस वीडियो में दिख रहा है कि बारिश काफी तेज है और बारिश का सारा पानी सड़क पर ही जमा हो गया है, जिस वजह से सड़कों पर जलजमाव हो गया है.

भारी बारिश से हालात खराब

बेंगलुरु में जलभराव

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा बेंगलुरु के लिए बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. बुधवार, 18 मई को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी के साथ ग्रामीण और शहरी बेंगलुरु को अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.

आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज से लेकर अगले दो दिनों तक दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और आंध्रा में भारी बारिश होने की आशंका है. अंडमान में मानसून पहुंच गया इसलिए कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्रा में प्री-मानसून गतिविधियां बढ़ गई हैं.'

Share Now

\