Mumbai Rains Update 2019: मुंबई समेत कई इलाकों में झमाझम भारी बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

मुंबई और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को झमाझम बारिश ने लोगों को भिगो दिया. वहीं बारिश के कारण लोगों को बड़ी राहत भी मिली है. मुंबई के अलावा पालघर में सुबह से भारी बारिश हो रही है. भारत में मौसम की जानकारी देने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने मुंबई में भारी बारिश की आशंका जाहिर किया था.

देश Manoj Pandey|
Mumbai Rains Update 2019: मुंबई समेत कई इलाकों में झमाझम भारी बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत
मुंबई में झमाझम बारिश

मुंबई और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को झमाझम बारिश ने लोगों को भिगो दिया. वहीं बारिश के कारण लोगों को बड़ी राहत भी मिली है. मुंबई के अलावा पालघर में सुबह से भारी बारिश हो रही है. भारत में मौसम की जानकारी देने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने मुंबई में भारी बारिश की आशंका जाहिर किया था. जून के शुरुवाती हफ्तों में बारिश काफी धीमी रही. लेकिन अब मौसम का बदलता रंग देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि लोगों को गर्मी से राहत और पानी की कटौती से निजात मिल जाएगा.

प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक 48 घंटो में अलीबाग, कोल्‍हापुर, मुंबई सबअर्बन, नागपुर, पालघर, पुणे, रायगढ़, रत्‍नागिरी, सांगली, सतारा, सिंधुदुर्ग और ठाणे में भी भारी बारिश का अनुमान है. करीब आधे भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. कई जगहों पर दक्षिण-पश्चिम मानसून के आने के साथ ही झमाझम बारिश का दौर भी चल पड़ा है. फिलहाल मुंबई में भारी बारिश के कारण तापमान 27 डीग्री पहुंच गया है.

बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमोत्तर और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में और प्रबल होता जा रहा है. इसके साथ ही आएं वाले समय में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाले क्षेत्र के निर्माण के चलते मानसून के अच्छे दौर में आने आने की मजबूत संभावना है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार देश में मानसून के आगे बढ़ने के लिए भी सभी स्थितियां अनुकूल बन गई थीं. इससे आने वाले सप्ताह में उत्तर भारत को अच्छी खबर मिलने के पूरे आसार है.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img