Kerala Mansoon: केरल में भारी बारिश का कहर! त्रिशूर में चलती ट्रेन पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे यात्री (Watch Video)
केरल के कई जिलों में रविवार को हुई भारी बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. त्रिशूर, वायनाड और पठानमथिट्टा जिलों से बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं.
Kerala Heavy Rain News: केरल के कई जिलों में रविवार को हुई भारी बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. त्रिशूर, वायनाड और पठानमथिट्टा जिलों से बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं. रविवार सुबह करीब 10 बजे त्रिशूर के चेरुथुरुथी में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब तेज बारिश और हवा के बीच एक पेड़ की शाखाएं चलती ट्रेन पर गिर गईं. यह घटना जमनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस की सेकंड क्लास बोगियों पर हुई. गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई.
ट्रेन के लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन रोक दी और तुरंत संबंधित विभाग को सूचित किया. फिर ट्रैक रेस्क्यू डिपार्टमेंट (TRD) की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ की शाखाओं को काटा और करीब एक घंटे बाद ट्रेन को फिर रवाना किया गया.
ये भी पढें: केरल तट के पास लाइबेरियाई जहाज डूबा, बड़े पैमाने पर तेल रिसाव को लेकर राज्यव्यापी अलर्ट जारी
Thrissur में Train पर गिरा पेड़
वायनाड और पठानमथिट्टा में बारिश का कहर
वायनाड जिले में भी भारी बारिश और तेज हवाओं ने कहर बरपाया. यहां मुथंगा में एक पेड़ बिजली के खंभे को तोड़ते हुए सड़क पर गिर गया. इसी दौरान एक KSRTC बस नीचे से निकलने की कोशिश में फंस गई. ड्राइवर ने सूझबूझ से बस को एक निर्माण स्थल के रास्ते से निकाल लिया. बाद में गिरे हुए पेड़ को काटकर रास्ता साफ किया गया.
पठानमथिट्टा जिले में तेज बारिश और तूफानी हवाओं से भारी नुकसान हुआ है. पंपा चलाकायम रोड और वडसेरिकारा चिट्टार रोड पर पेड़ गिरने से लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा. प्लप्पल्ली-अंगमूझी रोड पर एक कार पर पेड़ गिर गया, लेकिन उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए.
प्रशासन अलर्ट पर
केरल के इन जिलों में भारी बारिश ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. प्रशासन अलर्ट पर है और लगातार हालात पर नजर रखे हुए है. लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.