Delhi Rains: दिल्ली में भारी बारिश से बिगड़े हालात, कई इलाकों में भरा पानी; IMD ने जारी किया अलर्ट
Delhi Rains | PTI

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार तड़के से ही गरज के साथ भारी बारिश हो रही है. झमाझम बारिश से जहां एक ओर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं कई इलाकों में जलजमाव भी देखने को मिला. दिल्ली में सुबह-सुबह हुई झमाझम बारिश से कई इलाकों में जाम के हालात नजर आए. सड़कें जलमग्न हो गई. इस दौरान घरों से बाहर निकले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई हिस्सों में जमकर हुई बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो और तस्वीरों के अनुसार, भारी बारिश के बीच जलभराव के कारण शांति पथ, नौरोजी नगर, भीकाजी कामा प्लेस, मोती बाग रिंग रोड सहित कई सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया.

कनॉट प्लेस में भरा पानी

अशोका रोड

मोतीबाग रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम

भीकाजी कामा प्लेस

IMD का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 28 जुलाई तक दिल्ली में बारिश जारी रहने के पूर्वानुमान के बीच शनिवार तक के लिए "येलो" अलर्ट जारी किया है. मौसम एजेंसी ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से तीव्र बारिश की भविष्यवाणी की है, क्योंकि इस क्षेत्र के ऊपर से संवहनीय बादल गुजर रहे हैं.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में संभावित प्रभाव के बारे में भी चेतावनी दी है. IMD ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे बाहर निकलने से पहले ट्रैफिक की जांच करें और विभागों द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बारिश और जलजमाव के मद्देनजर कई इलाकों में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा, अगर आप भी घर से बाहर निकल रहे हैं तो जानिए कहां ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा, कहां-कहां जाम की स्थिति हो सकती है.