देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर आसमान से आफत की बारिश शुरू हो गई है. देर रात हो रही लगातार बारिश में मुंबई के कई निचले इलाकों में पानी भर गया. मुंबई के सायन, दादर, हिंदमाता इलाके में पानी भर गया है जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम विभाग ने कहा है कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में 24 और 25 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
भारी बारिश हादसों की वजह भी बन जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा मुंबई के अंधेरी इलाके में तीन कारों की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तकरीबन 8 लोग घायल हो गए. हादसे की वजह तेज बारिश के कारण कम विजिबिलिटी बताया जा रहा है. फिलहाल घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें:- Bihar Floods: बिहार में बाढ़ का कहर जारी, अब तक 106 लोगों की मौत, 80 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
Mumbai: 8 injured after three cars collided with each other in Andheri, due to low visibility following heavy rainfall in the city, early morning today. #Maharashtra pic.twitter.com/Ts2srOqxd3
— ANI (@ANI) July 24, 2019
बता दें कि मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार मुंबई की तुलना में महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में छिटपुट जगहों पर बुधवार और गुरुवार को अत्यधिक भारी बारिश की हो सकती है. फिलहाल मुंबई में बीती रात से रुक-रुक के बारिश हो रहा है.
#MumbaiRains: Roads in Sion area water-logged, after heavy rainfall in the city. #Maharashtra pic.twitter.com/iM9lOsOIk4
— ANI (@ANI) July 24, 2019
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले भारी के कारण मुंबई के मलाड ईस्ट के पिंपरीपाड़ा में भारी बारिश के कारण 2 जुलाई को दीवार गिर गई थी. इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं डोंगरी में 100 साल पुरानी चार मंजिला इमारत गिर गई थी. हादसे में अब तक 13 की मौत हो गई थी.