उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड और हिमाचल समेत कई उत्तरी राज्यों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 और 24 सितंबर को उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
नई दिल्ली: सितंबर महीने के अंत तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है. उत्तराखंड और हिमाचल समेत कई उत्तरी राज्यों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 और 24 सितंबर को उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को इन जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 204 एमएम पानी एक दिन में बरस सकता है. इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश में भी तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले 48 घंटे देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर को भारी पड़ सकते हैं. मौसम विभाग द्वारा इन जिलों के प्रशासन को भी अलर्ट रहने के साथ विशेष गाइडलाइन दी गई है. यात्रियों को इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के पुर्मनुमान के अनुसार वैसे यह दबाव 27 सितंबर तक है. लेकिन तेज बारिश की संभावना 22 से 24 सितंबर तक दिख रही है. जो 25 सितंबर तक जा सकती है. यह भी पढ़ें- लुधियाना जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव, वोटों की गिनती शुरू
मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल के अलावा अन्य उत्तरी बेल्ट राज्यों उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार सहित राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के आसार जताए है. इन सभी राज्यों में शुकवार से ही बारिश के साथ तेज हवाएं चल रहीं हैं. शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर, वाराणसी, बहराइच, इलाहाबाद, झांसी, बस्ती, उरई समेत कई इलाकों में 20 से 24 मिमी. तक बारिश दर्ज की गई. वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर और बुरहानपुर में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हो गया. यह भी पढ़ें- सुषमा संग बैठक रद्द होने पर तिलमिलाया पाकिस्तान, कुरैशी बोले-भारत बातचीत नहीं चाहता तो PAK...