मध्यप्रदेश के मौसम में आई सुधार, अरब सागर से आ रही नमी ने गर्मी से दिलाई राहत
अरब सागर की ओर से आ रही नमी ने मध्यप्रदेश को गर्मी से राहत दिलाई है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. राज्य में रविवार की सुबह से मौसम साफ है...
भोपाल: अरब सागर की ओर से आ रही नमी ने मध्यप्रदेश को गर्मी से राहत दिलाई है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. राज्य में रविवार की सुबह से मौसम साफ है और धूप खिली है, हवाओं के चलने से धूप की चुभन कम है. मौसम विभाग के अनुसार, ऊपरी हवा के चक्रवात के बनने और अरब सागर की ओर से आ रही नमी के कारण राज्य में गर्मी का असर कम हुआ है और तापमान में गिरावट आई है. वहीं पश्चिमी हवाओं के चलने से जहां लू का असर कम हुआ है.
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. राज्य के मौसम में बदलाव का क्रम बना हुआ है. रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21़.2, ग्वालियर का 26.2 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 26 सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: भोपाल के कई हिस्सों में हुई बारिश, मौसम के मिजाज बदलने से बढ़ी ठंड
वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 38.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 40.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा.