नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीट पर लाखों मतदाताओं को मतदान के समय तपती गर्मी और लू का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान कई राज्यों में लू चलने का अनुमान लगाया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की चेतावनी जारी की है. Read Also: 2024 लोकसभा चुनाव, दूसरे चरण के लिए मतदान, गूगल ने किया वोटर फिंगर डूडल के जरिए मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित.
इन राज्यों में हीटवेव
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल व ओडिशा के लिए रेड अलर्ट और बिहार व कर्नाटक के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि उच्च आर्द्रता से त्रिपुरा, केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम, मेघालय और गोवा में लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
जिन क्षेत्रों और राज्यों में सबसे ज्यादा लू चलने का अनुमान लगाया गया है उनमें मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, बिहार और झारखंड शामिल है.
मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को तेज हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश का अनुमान है, जो गर्म मौसम से थोड़ी राहत जरूर दे सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा में 15 अप्रैल और पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल से लू की स्थिति बनी हुई है.
भीषण गर्मी में मतदान के लिए निकल रहें हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
तेज धूप में निकलने से बचें
अगर आप वोट देने जा रहे हैं तो तेज धूप में निकलने से बचें. सुबह या दिन के बाद वोट के लिए निकलें. अपने साथ एक पानी की बोतल, छाता, स्कार्फ, चश्मा जरूर रखें.
खुद को रखें हायड्रेट
धूप में निकलने से पहले खाना के बजाय काफी ज्यादा पानी पिएं. तेज गर्मी में बाहर निकलना जरूरी है तो नींबू पानी या इलेक्ट्रॉल पीकर ही बाहर निकलें. शरीर में पानी की कमी न हो जाए इसलिए पानी के अलावा, लस्सी, छाछ, जूस, नारियल पानी जैसे ड्रिंक पिएं.
सही कपड़ों का चुनाव
गर्मी में कॉटन के हल्के कपड़े ही पहनें. धूप में निकलने से पहले कॉटन के फुल बाजू वाले पहनें. सूती स्कार्फ से अपना चेहरा कवर करना बिल्कुल भी न भूलें.
अभी खूब सताएगी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के विभिन्न हिस्सों में अप्रैल में चार से आठ दिन लू चलने की संभावना है जबकि इस महीने में एक से तीन दिन तक लू चलती है. वहीं अप्रैल से जून की अवधि में सामान्य रूप से चार से आठ दिनों की तुलना में दस से 20 तक लू चलने की संभावना है. कुछ स्थानों पर 20 से अधिक दिन भी लू चल सकती है.