Heatwave Alert: आसमान से बरसेगी आग! उत्तर पश्चिम भारत में हीटवेव का अलर्ट, दिल्ली में 42 डिग्री तक पहुंच जाएगा पारा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अगले 6 दिन हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. इस दौरान दिल्ली में तापमान 6 और 7 अप्रैल को 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Representational Image | PTI

Weather Update: दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. राजधानी में गुरुवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. इस बीच अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है.

Heatwave: इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो जानलेवा हो सकती है हीटवेव; जानें भीषण गर्मी में कब बढ़ जाता है जान का खतरा.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अगले 6 दिन हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. इस दौरान दिल्ली में तापमान 6 और 7 अप्रैल को 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Heatwave Alert: अप्रैल से जून तक रहेगा सताएगी गर्मी; जानें क्यों बढ़ने वाले हैं हीटवेव के दिन.

किन-किन राज्यों पर असर पड़ेगा?

हीटवेव का सबसे ज्यादा असर दिल्ली, दक्षिण हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश में दिखेगा. IMD का कहना है कि इन इलाकों में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक और बढ़ सकता है.

अप्रैल से जून तक झुलसाएगी गर्मी

मौसम विभाग पहले ही यह संकेत दे चुका है कि अप्रैल से जून तक पूरे भारत में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ सकती है. मध्य भारत, पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में इस बार हीटवेव के दिन ज्यादा हो सकते हैं. भारत में आमतौर पर अप्रैल से जून के बीच 4 से 7 हीटवेव दिन दर्ज किए जाते हैं, लेकिन इस साल कुछ राज्यों में यह संख्या 10 से 11 दिन तक जा सकती है.

इन राज्यों में होगा हीटवेव का प्रकोप

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से में हीटवेव के दिन ज्यादा होंगे.

लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी

2024 भारत और पूरी दुनिया दोनों के लिए अब तक का सबसे गर्म साल रहा है. इस साल की पहली हीटवेव 5 अप्रैल को दर्ज की गई, लेकिन फरवरी के अंत में (27-28 फरवरी) ही कई हिस्सों में गर्म हवाएं महसूस की गई थीं.

वैज्ञानिकों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण हीटवेव अब पहले से ज्यादा तेज़ और बार-बार हो रही हैं. एक 2022 की स्टडी के मुताबिक, इस सदी में हीटवेव की संभावना 10 गुना तक बढ़ सकती है. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारत का 70 फीसदी से ज्यादा इलाका हीटवेव की चपेट में आ सकता है.

हीटवेव अब भारत में एक सामान्य मौसमी घटना नहीं रही, बल्कि यह स्वास्थ्य और जीवन के लिए एक गंभीर खतरा बन गई है. इसलिए जरूरी है कि हम समय रहते सतर्क रहें, मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें, और खुद को व अपनों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम उठाएं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\