Heat Stroke Patient: दिल्ली में हीट स्ट्रोक से मरीज की मौत, बॉडी का टेम्परेचर 109.5 होने से ऑर्गन हुए फेल, तापमान थर्मामीटर की सीमा से भी बाहर (Watch Video)
Thermometer - Photo Twitter

Heat Stroke Patient: दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मरीज को हीटस्ट्रोक आने पर परिवार वालों ने उसे दिल्ली के एक अस्पताल में लेकर आये . अस्पताल में जब  मरीज के टेम्परेचर को  डॉक्टरों ने चेक किए तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि मरीज का टेम्परेचर 109.5 था और उसके बाड़ी के ऑर्गन फेल होने की वजह से उसकी जान जा चुकी थी.  मृत मरीज के बारे में एक डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर  किया. जिसमें डॉक्टर ने बताया कि हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीज को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. डॉक्टर ने यह भी बताया कि जिस मरीज को मृत लाया गया था उसका तापमान थर्मामीटर की माप सीमा से  भी अधिक था.  सोशल मीडिया पर डॉक्टर ने बाड़ी के तापमान की एक तस्वीर और वीडियो साझा करते हुए यह भी कहा कि दिल्ली में हीटवेव से लोगों की जान जा रही है. हीटवेव से बचने को लेकर डॉक्टर लोगों को  हाइड्रेटेड रहने, हल्के रंग के सूती और ढीले कपड़े पहनने के लिए भी कहा और लोगों को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच बाहर जाने से बचने की सलाह दी. ताकि लोग हीटवेव से बच सकें

देखें वीडियो: